रायपुर: केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानून और देशभर में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन चलाया जा रहा है. इसके के तहत कांग्रेस ने 7 नवंबर को ट्रैक्टर रैली निकालने का ऐलान किया था, लेकिन किसी वजह से इस रैली को स्थगित कर दिया गया है.
मोदी सरकार के कृषि कानून और महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार के विरोध में कांग्रेस ने चरणबद्ध तरीके से आंदोलन का एलान किया था. इसके तहत प्रदेशभर में कांग्रेस नेता अलग-अलग जिलों में आंदोलन कर रहे थे. 7 नवंबर को होने वाली ट्रैक्टर रैली में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम समेत सभी दिग्गज नेता मौजूद रहने वाले थे.
केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ किसानों का हल्ला बोल, 15 नवंबर से धान खरीदी करने की मांग
राहुल गांधी के शामिल होने की भी थी अटकलें
कहा यह भी जा रहा था कि पंजाब और हरियाणा की रैलियों की तरह कांग्रेस नेता राहुल गांधी रायपुर में भी ट्रैक्टर रैली में शामिल हो सकते हैं, लेकिन अब कांग्रेस ने इस रैली को स्थगित कर दिया है.
राजनांदगांव: नए कृषि कानून के विरोध में किसानों का प्रदर्शन
किसान भी कर रहे कृषि कानून का विरोध
गौरतलब हो कि बीते बुधवार को राजनांदगांव में कृषि कानून के खिलाफ किसानों ने नेशनल हाईवे पर सांकेतिक धरना दिया था. किसानों का कहना था कि ये कानून उनके हित में नहीं है. प्रदर्शन के दौरान किसानों ने ताली पीटकर केंद्र सरकार को जगाने की कोशिश की थी.