रायपुर: भाजपा की छत्तीसगढ़ प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी ने सीएम भूपेश बघेल को नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को भाजपा के विषय में नहीं बोलना चाहिए. उन्होंने कहा कि आखिर भूपेश बघेल भारतीय जनता पार्टी और उनके संगठन पर टिप्पणी क्यों करते हैं. पुरंदेश्वरी ने कहा कि क्या भूपेश बघेल बीजेपी से डरते हैं? पुरंदेश्वरी के बयान पर कांग्रेस भी हमलावर हो गई है. कांग्रेस ने बीजेपी प्रभारी के रूप में डी पुरंदेश्वरी को फेल बता दिया.
दो दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंची डी पुरंदेश्वरी ने रविवार को बीजेपी नेताओं के साथ खास बैठक की. इन बैठकों के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर टिप्पणी की.
'बीजेपी ने लोकतंत्र कभी नहीं सीखा'
प्रदेश की बीजेपी प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी के बयान पर तंज कसते हुए शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बीजेपी प्रभारी को उनके तानाशाही सोच का आइना दिखाया तो वे तिलमिला गई है. त्रिवेदी ने कहा कि उन्हें ये बताने की जरूरत नहीं है कि सीएम भूपेश बघेल को क्या बोलना और क्या नहीं. हंटर चलाने के आरोपों को गलत साबित करने का उनके पास सुनहरा अवसर था. लेकिन उन्होंने आलोचना के स्वरों को ही खामोश करने की बात करके अपने अधिनायक वादी चरित्र का जीता जागता सबूत पेश किया है.
'पुरंदेश्वरी जी आ रही हैं, बीजेपी पर बार-बार हंटर चला रही हैं'
'पुरंदेश्वरी ना बताए कि सीएम क्या बोले'
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि बीजेपी ने लोकतंत्र कभी सीखा ही नहीं है. बीजेपी सरकार को सिर्फ अधिनायकवादी मनोवृतियों से ही सरोकार है. कांग्रेस के तो खून में लोकतंत्र और आजादी है.पुरंदेश्वरी हमें यह सिखाने की कोशिश ना करें कि हमें क्या बोलना है और क्या नहीं बोलना है. लोकतंत्र में सब को अपनी बात कहने का अधिकार है. त्रिवेदी ने कहा कि भाजपा प्रभारी भाजपा में मचे घमासान और गुटबाजी पर कुछ भी नहीं कर पा रही है. डी. पुरंदेश्वरी भाजपा प्रभारी के रूप में असफल साबित हो गई. पूर्व भाजपा प्रभारी के समय स्थापित हुई गुटबाजी को तोड़ना पुरंदेश्वरी के लिये कठिन काम है.