रायपुर: कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने प्रदेश में 2 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव न कराते हुए सिर्फ एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव के तारीख की घोषणा को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया है.
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने 'वन नेशन, वन इलेक्शन' की बात करने वाली भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी 2 सीटों पर उपचुनाव कराने में भी सक्षम नहीं है. हमें उम्मीद थी कि दंतेवाड़ा के साथ चित्रकूट में भी उपचुनाव होगा.
पढ़ें : गांधी की नजरों में क्या था आजादी का मतलब ?
बता दें कि प्रदेश में 2 विधानसभा सीट दंतेवाड़ा और चित्रकोट में उपचुनाव होने हैं लेकिन निर्वाचन आयोग द्वारा सिर्फ दंतेवाड़ा सीट के लिए उपचुनाव की तारीखों का ऐलान किया गया. चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के लिए अब तक निर्वाचन आयोग के द्वारा चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है. जिसे लेकर कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग सहित केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है.