रायपुर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Father of Nation Mahatma Gandhi) पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में कांग्रेस ने मौन प्रदर्शन किया. सुबह 11.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम की अगुवाई में कांग्रेस नेताओं ने विरोध जताया. इस प्रदर्शन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) भी शामिल हुए हैं. गांधी हमारे अभिमान नाम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मंत्री कवासी लखमा के साथ मंत्री रविन्द्र चौबे, विधायक अमितेश शुक्ल, सांसद छाया वर्मा, किरणमयी नायक, शैलेश नितिन त्रिवेदी, विकास उपाध्याय समेत कई बड़े नेता भी मौजूद रहे.
'वो कालीचरण है या गालीचरण'
सीएम भूपेश बघेल ने गांधी की प्रतिमा को पुष्पांजलि की. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की धरती पर धर्म संसद का कार्यक्रम आयोजित किया गया. लेकिन धर्म संसद में अच्छी भाषा का प्रयोग नहीं किया गया. वो कालीचरण है या गालीचरण है. अचानक प्रकट हुए और हत्यारे गोडसे की तारीफ करने लगे. आज कुछ लोग समाज को घृणा से भर देना चाहते हैं. किसने गालीचरण को हिन्दुओं का नेता बनाया? आज रामनाम जपना पराया माल अपना, जमीन की सौदेबाजी चल रही है.
'सावरकर ने किया देश का विभाजन'
सीएम भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि देश के विभाजन का काम करने वाले सावरकर हैं. जिन्ना भी नास्तिक थे. सावरकर भी नास्तिक थे. सीएम भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है. आज छत्तीसगढ़ सरकार गांधी के बताए रास्ते पर चल रही है.