रायपुर: लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा को लेकर कांग्रेस केंद्र सरकार पर लगातार हमला कर रही है. लखनऊ में प्रियंका गांधी ने मौन व्रत रखा. वहीं छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भी कांग्रेस (Congress) ने मौन धरना (Silent protest ) दिया. सभी जिला मुख्यालयों में कांग्रेस ने मौन प्रदर्शन कर लखीमपुर (Lakhimpur Kheri) की घटना का विरोध दर्ज कराया. हालांकि इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के कई नेता आपस में खुसुर फुसर करते भी नजर आए.
अंबेडकर चौक पर वरिष्ठ विधायकों सहित नेताओं ने दिया धरना
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur) में भी अंबेडकर चौक (Ambedkar chowk) पर जिला कांग्रेस ने मौन धरना दिया. कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा, विधायक विकास उपाध्याय, सांसद छाया वर्मा सहित कांग्रेस के तमाम बड़े नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे. प्रदर्शन के दौरान सभी ने लखीमपुर की घटना की निंदा की और मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है.
उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी के नेतृत्व में बनेगी कांग्रेस की सरकार: भूपेश बघेल
मौन धरना के दौरान खुसुर-फुसुर करते नजर आए नेता
हालांकि इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के कई नेता आपस में खुसुर फुसर करते भी नजर आए. मौन प्रदर्शन के बावजूद यह नेता अपने आप को कुछ देर बातचीत करने से नहीं रोक सके. इससे कहीं ना कहीं इन नेताओं की लखीमपुर की घटना को लेकर गंभीरता को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं.
गरियाबंद में विधायक का मौन व्रत
गरियाबंद में विधायक अमितेश शुक्ला मौन व्रत पर बैठे. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा और योगी आदित्यनाथ सरकार को बर्खास्त करने की मांग की. एफसीआई गोदाम के सामने मौन व्रत पर बैठने से पहले गांधीवादी तरीके से आंदोलन करने की बात कही. उन्होंने प्रधानमंत्री को तानाशाह भी बताया.
बहरहाल देखने वाली बात यह है कि अब लखीमपुर मामले को लेकर यूपी सरकार सहित केंद्र सरकार का क्या रूख होता है? कांग्रेस हाथ लगे इस मुद्दे को कैसे और कितना भुनाती है?