ETV Bharat / state

लखीमपुर घटना के विरोध में कांग्रेस का 'मौन' प्रदर्शन, खुसर-फुसर करते नजर आए नेता

लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) की घटना को लेकर पूरे देश में आक्रोश है. किसान संगठन हो या फिर राजनीतिक दल सभी ने इस घटना की घोर निंदा की है और इसके खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर विपक्ष यूपी और केंद्र सरकार को घेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है. प्रियंका गांधी ने खुद मौन व्रत रखा . कांग्रेस-शिवसेना-NCP के गठबंधन वाली महा विकास अघाड़ी ने लखीमपुर खीरी में हुई हिंसक घटना के विरोध में महाराष्ट्र बंद का आह्वान किया है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur) और गरियाबंद में भी कांग्रेस (Congress) ने मौन प्रदर्शन (Silent protest ) कर विरोध जताया.

incident leaders were seen talking
खुसुर फुसुर करते नजर आए नेता
author img

By

Published : Oct 11, 2021, 2:03 PM IST

Updated : Oct 12, 2021, 10:38 AM IST

रायपुर: लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा को लेकर कांग्रेस केंद्र सरकार पर लगातार हमला कर रही है. लखनऊ में प्रियंका गांधी ने मौन व्रत रखा. वहीं छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भी कांग्रेस (Congress) ने मौन धरना (Silent protest ) दिया. सभी जिला मुख्यालयों में कांग्रेस ने मौन प्रदर्शन कर लखीमपुर (Lakhimpur Kheri) की घटना का विरोध दर्ज कराया. हालांकि इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के कई नेता आपस में खुसुर फुसर करते भी नजर आए.

अंबेडकर चौक पर वरिष्ठ विधायकों सहित नेताओं ने दिया धरना

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur) में भी अंबेडकर चौक (Ambedkar chowk) पर जिला कांग्रेस ने मौन धरना दिया. कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा, विधायक विकास उपाध्याय, सांसद छाया वर्मा सहित कांग्रेस के तमाम बड़े नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे. प्रदर्शन के दौरान सभी ने लखीमपुर की घटना की निंदा की और मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है.

उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी के नेतृत्व में बनेगी कांग्रेस की सरकार: भूपेश बघेल

मौन धरना के दौरान खुसुर-फुसुर करते नजर आए नेता

हालांकि इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के कई नेता आपस में खुसुर फुसर करते भी नजर आए. मौन प्रदर्शन के बावजूद यह नेता अपने आप को कुछ देर बातचीत करने से नहीं रोक सके. इससे कहीं ना कहीं इन नेताओं की लखीमपुर की घटना को लेकर गंभीरता को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं.

गरियाबंद में विधायक का मौन व्रत

गरियाबंद में विधायक अमितेश शुक्ला मौन व्रत पर बैठे. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा और योगी आदित्यनाथ सरकार को बर्खास्त करने की मांग की. एफसीआई गोदाम के सामने मौन व्रत पर बैठने से पहले गांधीवादी तरीके से आंदोलन करने की बात कही. उन्होंने प्रधानमंत्री को तानाशाह भी बताया.

बहरहाल देखने वाली बात यह है कि अब लखीमपुर मामले को लेकर यूपी सरकार सहित केंद्र सरकार का क्या रूख होता है? कांग्रेस हाथ लगे इस मुद्दे को कैसे और कितना भुनाती है?

रायपुर: लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा को लेकर कांग्रेस केंद्र सरकार पर लगातार हमला कर रही है. लखनऊ में प्रियंका गांधी ने मौन व्रत रखा. वहीं छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भी कांग्रेस (Congress) ने मौन धरना (Silent protest ) दिया. सभी जिला मुख्यालयों में कांग्रेस ने मौन प्रदर्शन कर लखीमपुर (Lakhimpur Kheri) की घटना का विरोध दर्ज कराया. हालांकि इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के कई नेता आपस में खुसुर फुसर करते भी नजर आए.

अंबेडकर चौक पर वरिष्ठ विधायकों सहित नेताओं ने दिया धरना

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur) में भी अंबेडकर चौक (Ambedkar chowk) पर जिला कांग्रेस ने मौन धरना दिया. कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा, विधायक विकास उपाध्याय, सांसद छाया वर्मा सहित कांग्रेस के तमाम बड़े नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे. प्रदर्शन के दौरान सभी ने लखीमपुर की घटना की निंदा की और मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है.

उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी के नेतृत्व में बनेगी कांग्रेस की सरकार: भूपेश बघेल

मौन धरना के दौरान खुसुर-फुसुर करते नजर आए नेता

हालांकि इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के कई नेता आपस में खुसुर फुसर करते भी नजर आए. मौन प्रदर्शन के बावजूद यह नेता अपने आप को कुछ देर बातचीत करने से नहीं रोक सके. इससे कहीं ना कहीं इन नेताओं की लखीमपुर की घटना को लेकर गंभीरता को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं.

गरियाबंद में विधायक का मौन व्रत

गरियाबंद में विधायक अमितेश शुक्ला मौन व्रत पर बैठे. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा और योगी आदित्यनाथ सरकार को बर्खास्त करने की मांग की. एफसीआई गोदाम के सामने मौन व्रत पर बैठने से पहले गांधीवादी तरीके से आंदोलन करने की बात कही. उन्होंने प्रधानमंत्री को तानाशाह भी बताया.

बहरहाल देखने वाली बात यह है कि अब लखीमपुर मामले को लेकर यूपी सरकार सहित केंद्र सरकार का क्या रूख होता है? कांग्रेस हाथ लगे इस मुद्दे को कैसे और कितना भुनाती है?

Last Updated : Oct 12, 2021, 10:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.