रायपुर: देश में लगातार बढ़ रही महंगाई (Inflation) को लेकर कांग्रेस (congress) ने केंद्र सरकार (central government) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस धरना प्रदर्शन, आंदोलन, सहित अन्य माध्यमों से महंगाई को लेकर केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करा रही है. सोमवार को एक बार फिर कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन (rajiv bhawan raipur) में एक पत्रकार वार्ता रखी गई. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा के शासन में महंगाई आसमान छू रही है. हर वर्ग परेशान है.
सभी ने महंगाई के लिए एक केंद्र की मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया और आरोपों की बौछार कर दी. वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि आम आदमी, किसान, मजदूर सभी दुखी हैं. सभी मोदी सरकार के भय और प्रताड़ना के कारण जुबान नहीं खोल पा रहे हैं. लोगों में भय और दहशत व्याप्त है. लेकिन जनता चुनाव के समय मतदान के माध्यम से बोलेगी और केंद्र सरकार को आईना दिखाएगी.
भाजपा पर बरसे सत्यनारायण शर्मा
सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि 'पेट्रोल और खाद्यान्न तेलों के दाम एक हो गए हैं. आज खाद्यान्न के निर्माता कौन है, अडानी है. अडानी को फायदा पहुंचाने के लिए सारी व्यवस्था की गई है. देश में दो ही काम हो रहे हैं. अडानी और अंबानी को फायदा पहुंचाओ, भाजपा वालों पैसा कमाओ और उससे अपने चुनाव की व्यवस्था बनाओ.'
महंगाई पर भूपेश सरकार केवल आंदोलन और केंद्र पर ठीकरा फोड़कर नहीं बच सकती: चंद्रशेखर साहू
बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर पलटवार
संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने कहा कि 'देश में इस तरह कभी डीजल-पेट्रोल के दाम नहीं बढ़े. पहले कभी डीजल-पेट्रोल के दाम पढ़ते थे तो यही भाजपा के नेता साइकिल पर चलते थे. जिन्हें आज जनता खोज रही हैं. भाजपा की यह सोच है कि अगर महंगाई बढ़ गई तो खाना-पीना छोड़ दें.'
प्रमोद दुबे ने मोदी सरकार को घेरा
रायपुर नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे ने कहा कि 'क्रूड ऑयल के अंतरराष्ट्रीय बाजार में दाम 70 डॉलर प्रति बैरल है. उसके बावजूद पेट्रोल के दाम 100 रुपये लीटर है. बीजेपी चुनाव में कहती थी, अब की बार 200 पार. अब हमे पता चला कि बीजेपी ने पेट्रोल-डीजल या फिर खाने के तेल के दाम को लेकर यह बात कही थी.'
इस पत्रकार वार्ता में कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा,सांसद छाया वर्मा, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, कांग्रेस जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे, महापौर एजाज ढेबर और प्रमोद दुबे सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.