रायपुर: कांग्रेस ने मंगलवार को नगरीय निकाय चुनाव के लिए पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. इसमें बलरामपुर जिले के 1 नगर पंचायत, बेमेतरा जिले के 5 नगर पंचायत, महासमुंद जिले के 3 नगर पंचायत, दंतेवाड़ा जिले के 2 नगर पंचायत और सुकमा जिले के एक नगर पंचायत शामिल हैं.
बेमेतरा- एक नगर पालिका और सात नगर पंचायत है, जिसमें से 6 नगर पंचायत में चुनाव होना है, मारो नगर पंचायत में साल 2020 में चुनाव होंगे.
कांग्रेस ने 6 में से 5 नगर पंचायत के लिए पार्षद पद के प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. इनमें नवागढ़, देवकर, पडपोड़ी, साजा और थान खम्हरिया शामिल है.
बलरामपुर- बलरामपुर जिले में बलरामपुर नगर पालिका के अलावा 4 नगर पंचायत शामिल है, जिसमें रामानुजगंज, वाड्रफनगर, राजपुर और कुसमी शामिल है.
देर रात कांग्रेस की तरफ से जारी की गई सूची में बलरामपुर नगर पालिका और रामानुजगंज नगर पंचायत के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है.
महासमुंद- जिल में 3 नगर पालिका और 3 नगर पंचायत शामिल है, इसमें महासमुंद, बागबहरा और सरायपाली नगर पालिका है और पिथौरा, बसना और तुमगांव नगर पंचायत है.
कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में तीनों नगर पंचायतों के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है वहीं बागबहरा और महासमुंद नगर पालिका के प्रत्याशियों की सूची भी जारी कर दी है. सरायपाली नगर पालिका के लिए प्रत्याशियों का ऐलान अभी नहीं किया गया है.
दंतेवाड़ा- जिल में किरंदुल, दंतेवाड़ा, बचेली नगर पालिका शामिल है, वहीं बारसूर और गीदम नगर पंचायत है. कांग्रेस ने पांचों निकायों के लिए अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. वहीं दंतेवाड़ा जिले की एक मात्र बस्तर नगर पंचायत के लिए भी पार्टी ने सूची जारी कर दी है.
सुकमा- जिले में सुकमा नगर पालिका समेत कोंटा और दोरनापाल दो नगर पंचायत है. कांग्रेस ने सुकमा नगर पालिका और दोरनापाल नगर पंचायत के लिए प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी कर दी है. फिलहाल कोंटा नगर पंचायत के लिए नामों का ऐलान नहीं किया गया है.
देखें सूची-
बेमेतरा जिले के 5 नगर पंचायत के प्रत्याशियों के नाम
नवागढ़ नगर पंचायत
देवकर नगर पंचायत
पडपोडी नगर पंचायत
साजा नगर पंचायत
थान खम्हरिया नगर पंचायत
बलरामपुर जिले के 1 नगर पंचायत के प्रत्याशी के नाम
रामानुजगंज नगर पंचायत
महासमुंद जिले के 3 नगर पंचायत के प्रत्याशियों के नाम
पिथौरा नगर पंचायत
बसना नगर पंचायत
तुमगांव नगर पंचायत
दंतेवाड़ा जिले के 2 नगर पंचायत के प्रत्याशियों के नाम
बारसूर नगर पंचायत
गीदम नगर पंचायत
सुकमा जिले के 1 नगर पंचायत के प्रत्याशी के नाम
दोरनापाल नगर पंचायत