रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को दिल्ली प्रवास के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनके निवास में मुलाकात की. इस दौरान सीएम ने छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित राज्योत्सव के शुभारंभ समारोह में उन्हें शामिल होने का निमंत्रण दिया, जिसे सोनिया गांधी ने सहर्ष स्वीकार किया और राज्योत्सव में शामिल होने की अपनी सहमति जताई.
15 साल बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार लौटी है. इस साल छत्तीसगढ़ 19 साल का हो जाएगा और इस बार राज्योत्सव छत्तीसगढ़िया थीम पर मनाया जाएगा.
पढ़ें-गडकरी से मिले सीएम भूपेश, अधूरे निर्माणों को पूरा करवाने की मांग की
बता दें कि प्रदेश में 1 नवंबर को स्थापना दिवस के मौके पर राज्योत्सव मनाया जाता है. यह कार्यक्रम 3 से 5 दिन तक चलता है. कार्यक्रम में प्रदेश के कलाकारों के साथ ही दूसरे राज्यों से भी कलाकार आते हैं और मनमोहक प्रस्तुति दी जाती है, लेकिन इस बार प्रदेश के कलाकारों को बड़ा मंच मिलेगा.