रायपुर: अग्निपथ योजना को लेकर लगातार भाजपा का विरोध हो रहा है. इस बीच कांग्रेस नेत्री शोभा ओझा ने भी अग्निपथ योजना को लेकर केन्द्र पर निशाना साधा (Congress leader Shobha Ojha targeted central government ) है. शोभा ओझा ने कहा कि, "केंद्र ने युवाओं के साथ विश्वासघात किया. युवाओं में देश की सेवा करने का जज्बा है. ये बहुत बड़े घर के बेटे नहीं होते, ये किसान-मजदूर के बेटे हैं, जो अपनी मेहनत से सेना में जाएंगे तो उनका सम्मान बढ़ेगा. सेना से जुड़ने का एक बड़ा बड़ा कारण रोजगार भी है."
केन्द्र पर बरसी शोभा: अग्निपथ योजना के विरोध में रायपुर में कांग्रेस ने प्रेसवार्ता की. इस दौरान कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री व मध्य प्रदेश महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष शोभा ओझा ने केन्द्र पर जमकर निशाना साधा. शोभा ओझा ने कहा, "50 हजार युवा सेना में भर्ती की प्रतीक्षा कर रहे थे. लेकिन उन्हें अपॉइंटमेंट लेटर नहीं बल्कि अग्निपथ योजना का लेटर दिया जा रहा है. इतनी ज्यादा बेरोजगारी पिछले 75 सालों में कभी नहीं देखी. बीजेपी ने वन रैंक वन पेंशन का नारा दिया था. उसके लागू होने की बात कही थी. असल में उस जुमले का खुलासा 2022 में नो रैंक नो पेंशन के साथ हुआ है.
यह भी पढ़ें; अग्निपथ के खिलाफ 27 जून को कांग्रेस का सत्याग्रह
विजयवर्गीय के बयान पर कसा तंज: कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर तंज कसते हुए शोभा ओझा ने कहा, " बीजेपी ने पहले ही बता दिया था कि अग्निवीर जब सेवानिवृत्त होंगे तो उसे कहां नियुक्त किया जाना है. आज के युवा बीजेपी ऑफिस में सिक्योरिटी का काम नहीं करेंगे. विश्व की सबसे ताकतवर सेना इंडियन आर्मी मानी जाती है. देश का युवा इस योजना को पूरी तरह ब्लॉक करना चाह रही है. कांग्रेस पार्टी तमाम युवकों के साथ खड़ी है. किसानों ने जिस प्रकार एक वर्ष तक आंदोलन किया है उसी प्रकार ये युवा भी शांतिपूर्ण आंदोलन करेंगे. जिस प्रकार किसानों ने 1 वर्षों तक प्रदर्शन किया ठीक उसी की तर्ज पर गांधी जी के सत्याग्रह की तरह युवा शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करेंगे. क्योंकि युवाओं का पहले से ही संगठन है और उनका गुस्सा यह दिखाता है कि वे इस योजना के खिलाफ हैं."
अग्निपथ के खिलाफ कांग्रेस का सत्याग्रह: केंद्र सरकार की नई भर्ती योजना, अग्निपथ योजना का लगातार देशभर में विरोध हो रहा है. इस कड़ी में अब छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी नई सेना भर्ती योजना अग्निपथ के विरोध में विधानसभा स्तर पर सत्याग्रह करने जा रही है. रायपुर में अग्निपथ के खिलाफ कांग्रेस का सत्याग्रह 27 जून को यानी कि कल किया जाएगा. एक दिवसीय शांतिपूर्ण सत्याग्रह प्रदेश के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में किया जाएगा. इस सत्याग्रह में मंत्री और विधायक भी भाग लेंगे.
ये नेता करेंगे अगुवाई: पाटन विधानसभा क्षेत्र में सत्याग्रह की अगुवाई मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे. इसी तरह कोण्डागांव विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, सक्ती विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, अंबिकापुर मंत्री टीएस सिंहदेव, दुर्ग ग्रामीण मंत्री ताम्रध्वज साहू, साजा मंत्री रविन्द्र चौबे, आरंग मंत्री शिवकुमार डहरिया, प्रतापपुर मंत्री प्रेमसाय सिंह, कवर्धा मंत्री मो. अकबर, कोरबा मंत्री जयसिंह अग्रवाल, कोंटा मंत्री कवासी लखमा, सीतापुर मंत्री अमरजीत भगत, डौंडीलोहारा मंत्री अनिला भेड़िया, अहिवारा मंत्री रूद्र कुमार, खरसिया मंत्री उमेश पटेल, भानुप्रतापपुर विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी, भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कामरो, मन्द्रेगढ़ विधायक विनय जयसवाल, बैकुठपुर विधायक अंबिका सिंहदेव, प्रेमनगर विधायक खेलसाय सिंह, भटगांव विधायक परसनाथ राजवाड़े, रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह के अलावा अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में विधायक और कांग्रेस के नेता सत्याग्रह पर बैठेंगे.