रायपुर: देशभर में सोमवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए मतदान होना है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में मतदान केंद्र बनाया गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत 307 प्रदेश पदाधिकारी मतदान करेंगे.
कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में सुबह 10 बजे शाम 4 बजे तक मतदान होगा. मतदान अधिकारी सुबह 8.30 बजे पहुंचेंगे. मतदान को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है. छत्तीसगढ़ से सभी मत खड़गे को मिलने की उम्मीद जताई रही है. थरूर को मतदान के लिए एजेंट नहीं मिले हैं. सोमवार को होने वाले मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. देशभर के 40 केंद्रों पर 68 बूथ बनाए गए हैं, जहां सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलेगी.
कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए करीब 9800 मतदाता (राज्य प्रतिनिधि) हैं, जो दो उम्मीदवारों में से एक मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर को वोट देंगे. सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, प्रियंका गांधी समेत सीडब्ल्यूसी के सदस्य कांग्रेस मुख्यालय स्थित बूथ पर मतदान करेंगे. वहीं, भारत जोड़ी यात्रा के कैंप में एक बूथ बनाया गया है, जहां राहुल गांधी और करीब 40 मतदाता मतदान करेंगे. मल्लिकार्जुन खड़गे बेंगलुरु में राज्य कांग्रेस कार्यालय और तिरुवनंतपुरम में शशि थरूर में मतदान करेंगे.
मतदान के बाद मतपेटियों को दिल्ली लाया जाएगा. जहां 19 अक्टूबर को पार्टी मुख्यालय में मतगणना होगी और नतीजे घोषित किए जाएंगे. कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव 22 साल बाद होने जा रहा है. करीब 24 साल बाद पार्टी की कमान गांधी परिवार से बाहर ले जाने का फैसला किया गया है.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव कल, सीएम बघेल सहित 307 मतदाता डालेंगे वोट - मल्लिकार्जुन खड़गे बेंगलुरु
Congress President Election: मल्लिकार्जुन खड़गे बेंगलुरु और शशि थरूर तिरुवनंतपुरम स्थित कांग्रेस कार्यालय में मतदान करेंगे. दिल्ली के पार्टी मुख्यालय में 19 अक्टूबर को मतगणना के बाद नतीजे घोषित होंगे.
रायपुर: देशभर में सोमवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए मतदान होना है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में मतदान केंद्र बनाया गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत 307 प्रदेश पदाधिकारी मतदान करेंगे.
कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में सुबह 10 बजे शाम 4 बजे तक मतदान होगा. मतदान अधिकारी सुबह 8.30 बजे पहुंचेंगे. मतदान को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है. छत्तीसगढ़ से सभी मत खड़गे को मिलने की उम्मीद जताई रही है. थरूर को मतदान के लिए एजेंट नहीं मिले हैं. सोमवार को होने वाले मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. देशभर के 40 केंद्रों पर 68 बूथ बनाए गए हैं, जहां सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलेगी.
कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए करीब 9800 मतदाता (राज्य प्रतिनिधि) हैं, जो दो उम्मीदवारों में से एक मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर को वोट देंगे. सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, प्रियंका गांधी समेत सीडब्ल्यूसी के सदस्य कांग्रेस मुख्यालय स्थित बूथ पर मतदान करेंगे. वहीं, भारत जोड़ी यात्रा के कैंप में एक बूथ बनाया गया है, जहां राहुल गांधी और करीब 40 मतदाता मतदान करेंगे. मल्लिकार्जुन खड़गे बेंगलुरु में राज्य कांग्रेस कार्यालय और तिरुवनंतपुरम में शशि थरूर में मतदान करेंगे.
मतदान के बाद मतपेटियों को दिल्ली लाया जाएगा. जहां 19 अक्टूबर को पार्टी मुख्यालय में मतगणना होगी और नतीजे घोषित किए जाएंगे. कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव 22 साल बाद होने जा रहा है. करीब 24 साल बाद पार्टी की कमान गांधी परिवार से बाहर ले जाने का फैसला किया गया है.