रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में चल रहे विवाद के बीच अब विधायकों की दिल्ली परिक्रमा भी शुरू हो गई है. कोई इसे कांग्रेस में टीएस सिंहदेव के बर्चस्व से जोड़कर देख रहा है, तो कोई इसे आलाकमान का महज आदेश बता रहा है. गुरुवार को कांग्रेस विधायक अनिला भेड़िया, लक्ष्मी ध्रुव, रश्मि आशीष सिंह, मोहित केरकेट्टा और अनिता योगेंद्र शर्मा दिल्ली के लिए रवाना हो गये. इधर, देर शाम देवेंद्र यादव, ब्रहस्पति सिंह, चंद्रदेव राय, यूडी मिंजो, कुलदीप जुनेजा, गुलाब सिंह कमरो. आशीष छाबड़ा, शिशुपाल सौरी, विनोद चंद्रकार, शकुंतला साहू, विनय भगत, रेणु जोगी, गुरु दयाल बंजारे, प्रकाश नायक, किस्मत लाल नंदी, चिंतामणि महाराज, द्वारका यादव, कुंवर सिंह निषाद, दलेश्वर साहू, पुरुषोत्तम कंवरो और ममता चंद्राकर भी दिल्ली रवाना हो गए.
आधा दर्जन से अधिक कांग्रेस विधायक दिल्ली रवाना
मंत्री अमरजीत भगत भी आज सुबह ही दिल्ली रवाना हो चुके हैं. जबकि मंत्री शिव कुमार डहरिया पहले से दिल्ली में मौजूद हैं.
सीएम भी जाएंगे दिल्ली
शुक्रवार को एक बार फिर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली दरबार में तलब किये गए हैं. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि यह बुलावा निश्चित रूप से कोई नया मोड़ लाएगा. बहरहाल अब यह देखना लाजिमी होगा कि कांग्रेस विधायक आखिरकार दिल्ली की दौड़ लगा क्यों रहे हैं.
विधायकों को दिल्ली बुलाने पर मरकाम का बयान
कांग्रेस विधायकों की दिल्ली रवानगी को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम का बड़ा बयान सामने आया है. वहीं वीडियो संदेश जारी करके मोहन मरकाम ने बड़ी बात कही है. मरकाम ने कहा कि किसी कांग्रेस विधायक को आलाकमान ने दिल्ली नहीं बुलाया है. उन्होंने कहा कि हाईकमान के निर्देशों का सभी विधायक पालन करे. साथ ही आगे कहा कि विधायकों से अपील की वह अनुशासन में रहें.