रायपुर: कोरोना महामारी के कारण पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. पूरे प्रदेश में भी इस लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जा रहा है लेकिन इस बीच एक ऐसा कांग्रेस का विधायक है जो हर रोज सड़कों पर घूमता नजर आता है, आखिर कौन हैं ये विधायक और क्या है पूरा मामला.
हम बात कर रहे हैं, रायपुर पश्चिम से कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय की, जिन्होंने लॉकडाउन लगने के बाद भी लगातार अपनी सक्रियता बरकरार रखी और आम दिनों की ही तरह हर रोज अपने विधानसभा क्षेत्र में घूमते नजर आए. इस लॉकडाउन के बीच भी विकास लोगों की जरूरतों को पूरा करने सड़कों पर घूम रहे हैं. लॉकडाउन के पहले दिन से शुरू हुआ उनका ये सफर लगातार जारी है और हर रोज वो सुबह ही लोगों की मदद करने निकल जाते हैं और उनके खाने-पीने की व्यवस्था से लेकर दूसरी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने में लगे हैं
लॉकडाउन का पालन करने की अपील
विकास उपाध्याय हर रोज अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में घूमकर लोगों से लॉकडाउन का पालन करने और स्वच्छता बनाए रखने कि, अपील तो करते ही हैं, इस दौरान लोगों को राहत सामग्री भी मुहैया कराते हैं.
पीलिया प्रभावित क्षेत्रों का भी दौरा
इस बीच विकास पीलिया प्रभावित क्षेत्रों में भी गए और वहां पर लोगों से साफ सफाई रखने की अपील की. विकास ने लोगों को पानी उबालकर पीने को कहा, जिससे पीलिया से बचा जा सके.
कोरोना वॉरियर्स का सम्मान
विधायक विकास उपाध्याय लगातार डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिसकर्मियों और सफाई कर्मियों के बीच पहुंचकर उनकी हौसला अफजाई भी करते हैं, ताकि उनका मनोबल ना टूटे.विकास उपाध्याय ने सफाई कर्मियों को श्रीफल भेंट किया और हार पहना कर उन्हें प्रशस्ति पत्र भी बांटा. इतना ही नहीं विभिन्न संस्था संगठन के लोगों से अपील कर मुख्यमंत्री सहायता कोष में राहत राशि भी जमा कराई, उनके प्रयास के कारण हर रोज लाखों रुपए मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा हुए.
'जनता ने मुझे विधायक बनाया'
जब विकास उपाध्याय से पूछा गया कि आखिर क्या वजह है कि लॉकडाउन के दौरान जहां एक ओर मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक सहित सभी जनप्रतिनिधि घरों में बैठकर काम कर रहे हैं, इस वक्त में आप सड़कों पर घूम रहे हैं, इसके जवाब में विकास ने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से आज सभी लोग परेशान हैं लोग घरों में रह रहे हैं ऐसे में उनकी जरूरतों को पूरा करने सड़कों पर निकलना पड़ा है, क्योंकि जनता ने मुझे चुनकर विधायक बनाया है ऐसे में मेरा फर्ज है कि हम उनकी मदद करें. इस दौरान सोशल डिस्टेंस को मेंटेन करते हुए उनको हर संभव मदद करने का प्रयास किया जा रहा है.
पढ़ें: कोविड-19 से लड़ने के लिए रेलवे ने की खास तैयारी
बता दें कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए किए गए लॉकडाउन के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव सहित तमाम मंत्री और विधायक घरों पर रहकर काम कर रहे हैं, बावजूद इसके विकास उपाध्याय ने एक दिन भी घर पर नहीं गुजारा, वह लगातार लोगों के बीच पहुंचते रहें और उनकी मदद करते रहे हालांकि इस बीच वे इस बात का भी ख्याल रख रहे हैं, कि उनकी वजह से किसी को परेशानी न हो और सोशल डिस्टेंस सहित तमाम मापदंड पूरे किए जाए जो लॉकडाउन के लिए जारी किए गए हैं.