रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार में कांग्रेस के सीनियर विधायक सत्यनारायण शर्मा ने अपने रिलायंस जिओ का नंबर पोर्ट करवा लिया है. सत्यनारायण शर्मा ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा की है. उन्होंने लिखा कि हमारे देश के किसान भाइयों ने जिओ और अडानी के सामानों का बहिष्कार करने की मांग की है. उनके इसी आह्वान को समर्थन देते हुए हुए आज मैंने भी अपने जिओ सिम को पोर्ट कराकर एकजुटता का प्रदर्शन किया है. सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि वे केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के साथ हैं.
-
हमारे देश के किसान भाइयों ने जिओ और अडानी की चीजों के बहिष्कार करने की मांग की है, उनके इसी आह्वान को स्वीकारते हुए आज मैंने भी अपनी जिओ सिम को पोर्ट कराकर एकजुटता का प्रदर्शन कर उनके इस विरोध में उनका समर्थन किया।#supportfarmers #BoycottRelianceProducts #BoycottAdaniAmbani
— Satyanarayan Sharma (@stnrnsharma) December 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">हमारे देश के किसान भाइयों ने जिओ और अडानी की चीजों के बहिष्कार करने की मांग की है, उनके इसी आह्वान को स्वीकारते हुए आज मैंने भी अपनी जिओ सिम को पोर्ट कराकर एकजुटता का प्रदर्शन कर उनके इस विरोध में उनका समर्थन किया।#supportfarmers #BoycottRelianceProducts #BoycottAdaniAmbani
— Satyanarayan Sharma (@stnrnsharma) December 14, 2020हमारे देश के किसान भाइयों ने जिओ और अडानी की चीजों के बहिष्कार करने की मांग की है, उनके इसी आह्वान को स्वीकारते हुए आज मैंने भी अपनी जिओ सिम को पोर्ट कराकर एकजुटता का प्रदर्शन कर उनके इस विरोध में उनका समर्थन किया।#supportfarmers #BoycottRelianceProducts #BoycottAdaniAmbani
— Satyanarayan Sharma (@stnrnsharma) December 14, 2020
सत्यनारायण शर्मा ने किया रिलायंस का बहिष्कार
अविभाजित मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री रह चुके अनुभवी विधायकों में से एक सत्यनारायण शर्मा ने सोशल मीडिया पर हैशटैग #supportfarmers#boycottrelianceproduct और #boycottadaniambani का प्रयोग किया है. वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा की इस मुहिम में जुड़ने के साथ ही दूसरे नेताओं ने भी रिलायंस जिओ के बहिष्कार का समर्थन करना शुरू कर दिया है. कई नेताओं ने रिलायंस और अडानी समूह के उत्पादों के बहिष्कार की बात कही है.
पढ़ें: कोरबा : सीएम से नहीं मिल पाए पीसीसी सचिव और महापौर, पुलिस और कांग्रेसियों में विवाद!