रायपुर में कांग्रेस की जन अधिकार महारैली शुरू हो गई है. साइंस कॉलेज मैदान में कांघ्रेस ने सभा का आयोजन किया है, जिसमें प्रदेश भर से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हैं. सभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी शैलजा समेत मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों सहित पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी शामिल हैं.
Reservation: रायपुर में कांग्रेस की जन अधिकार महारैली शुरू, सीएम बघेल और प्रदेश प्रभारी शैलजा मौजूद - कुमारी शैलजा का छत्तीसगढ़ दौरा
14:16 January 03
रायपुर में कांग्रेस की जन अधिकार महारैली शुरू, सीएम बघेल और प्रदेश प्रभारी शैलजा मौजूद
10:50 January 03
CONGRESS MAHARALLY LIVE UPDATE
आरक्षण के मामले में छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने सदन से लेकर सड़क तक आरक्षण पर संग्राम का रूप अख्तियार कर लिया है. Congress maha rally in Raipur on reservation कांग्रेस का आरोप है कि राज्यपाल इस बिल को जानबूझकर टाल रही है. कई बार सीएम भूपेश बघेल भी इस मुद्दे पर राज्यपाल को घेर चुके हैं. कुमारी शैलजा इस रैली में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली से सुबह रायपुर पहुंचेंगी. Congress state incharge Kumari Selja उसके बाद दोपहर 12 बजे से वह रैली में शिरकत करेंगी. यह रैली साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित की गई है. इस रैली में शामिल होने के लिए प्रदेश भर से कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता रायपुर के लिए कूच कर चुके हैं. कांग्रेस का दावा है कि इस महारैली में करीब एक लाख कार्यकर्ता और लोग शामिल होंगे.
14:16 January 03
रायपुर में कांग्रेस की जन अधिकार महारैली शुरू, सीएम बघेल और प्रदेश प्रभारी शैलजा मौजूद
रायपुर में कांग्रेस की जन अधिकार महारैली शुरू हो गई है. साइंस कॉलेज मैदान में कांघ्रेस ने सभा का आयोजन किया है, जिसमें प्रदेश भर से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हैं. सभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी शैलजा समेत मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों सहित पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी शामिल हैं.
10:50 January 03
CONGRESS MAHARALLY LIVE UPDATE
आरक्षण के मामले में छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने सदन से लेकर सड़क तक आरक्षण पर संग्राम का रूप अख्तियार कर लिया है. Congress maha rally in Raipur on reservation कांग्रेस का आरोप है कि राज्यपाल इस बिल को जानबूझकर टाल रही है. कई बार सीएम भूपेश बघेल भी इस मुद्दे पर राज्यपाल को घेर चुके हैं. कुमारी शैलजा इस रैली में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली से सुबह रायपुर पहुंचेंगी. Congress state incharge Kumari Selja उसके बाद दोपहर 12 बजे से वह रैली में शिरकत करेंगी. यह रैली साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित की गई है. इस रैली में शामिल होने के लिए प्रदेश भर से कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता रायपुर के लिए कूच कर चुके हैं. कांग्रेस का दावा है कि इस महारैली में करीब एक लाख कार्यकर्ता और लोग शामिल होंगे.