रायपुर : पूर्व सीएम रमन सिंह ने प्रदेश में सड़कों की स्थिति , शराबबंदी , बेरोजगारों को रोजगार , वनवासियों के अधिकार हनन जैसे तमाम मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा. रमन सिंह ने कहा " 2 दिन पहले मुख्यमंत्री ने बयान दिया था कि सड़कें अगर खराब हैं तो उसके लिए जिम्मेदार डॉ रमन सिंह हैं." इस पर डॉ रमन सिंह ने भूपेश बघेल पर पलटवार करते हुए (Raman singh attacks on bhupesh baghel in raipur) कहा " मैंने तो 11 हजार किलोमीटर सड़कें बनवाई अब मुख्यमंत्री बताएं कि उन्होंने पिछले 4 सालों में कितनी सड़कें बनाई हैं. आज गांव-गांव में एक ही कहावत गूंज रहा है लबरा के डबरा"
शराबबंदी पर झूठ बोल रही कांग्रेस, तीन देवियों का किया अपमान सीएम भूपेश पर रमन का वार : पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा " 2018 तक हमारी सरकार ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत 3250 किमी सड़क निर्माण किया और 1 हजार 155 सड़कें बनाई हैं. लेकिन पिछले 4 साल में भूपेश बघेल ने इस योजना में कितना कार्य किया है? मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना में 6 हजार 211 गौरव पथ निर्माण, मल्टीलेन सड़क की लंबाई 31 किमी से 30 गुना बढ़ाकर 934 किमी की गई. हमारी सरकार ने 2 लेन सड़क की लंबाई 1 हजार 251 किमी से 5 गुना बढ़ाकर 6 हजार 271 किमी की, हमने प्रदेश के 124 ब्लॉक मुख्यालय 7 मीटर चौड़ी सड़क से जोड़े."
सीएम भूपेश में नहीं है साहस : पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा " 2018-19 में हमारे सरकार के अंतिम बजट में लोक निर्माण विभाग को प्रदेश में विकास के लिए 7 हजार 187 करोड़ का बजट दिया गया. वहीं यदि आप 4 वर्षों की कांग्रेस सरकार के बाद इनका बजट देखें तो 2022-23 में लोक निर्माण विभाग का बजट घटकर 6 हजार 634 करोड़ कर दिया गया है. आज हालत यह है कि मुख्यमंत्री बघेल भी अपनी डांट मुलाकात के लिए हेलीकॉप्टर पर निर्भर हैं, उनके पास भी सड़कों पर चलने का साहस नहीं है.क्योंकि वो यह बात जानते हैं कि पिछले 4 सालों में नई सड़क बनाना तो दूर उन्होंने पुरानी सड़कों का प्रबंधन भी ठीक से नहीं किया है."
शराबबंदी पर कांग्रेस को घेरा : शराबबंदी मुद्दे को लेकर पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा " आज पूरी कांग्रेस पार्टी शराबबंदी के मुद्दे पर मुंह छिपाकर घूम रही है, कभी कहते हैं कि हमनें कसम नहीं खाई और कभी कहते हैं कि ''शराबबंदी लागू करना संभव नहीं (Congress lying on prohibition ) है.यह वही कांग्रेस पार्टी है जिसने प्रदेश की माताओं-बहनों से जाकर यह पूछा था कि उन्हें कांग्रेस से क्या चाहिए, जब महिलाओं ने शराबबंदी की बात कही तो उसे कांग्रेस पार्टी ने जन-घोषणा पत्र में शामिल भी कर लिया लेकिन आज भूपेश बघेल और उनकी सरकार अपने वादे से मुकर रही है''
ये भी पढ़ें-अध्यक्ष चुनाव पर सीएम भूपेश का बीजेपी पर वार, महंगाई पर भी घेरा
पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा " गंगाजल सामने रखकर, डोंगरगढ़ में माता बम्लेश्वरी के धाम से जन घोषणा पत्र का वादा करने वाली इस कांग्रेस सरकार ने नवरात्रि के पावन पर्व पर शराबबंदी के मुद्दे से पीछे हटते हुए ना केवल बमलेश्वरी माता और गंगा मैया का अपमान किया है बल्कि छत्तीसगढ़ महतारी को भी अपमानित करने का कार्य किया है. नवरात्र के दौरान 3 माताओं को अपमानित करने वाली यह कांग्रेस पार्टी अब ज्यादा दिनों की मेहमान नहीं है. हकीकत ये है कि जिसे भूपेश बघेल और उनकी सरकार चुनाव से पहले "जन घोषणा पत्र" कहती थी आज वह भूपेश बघेल का "मन घोषणा पत्र" बनकर रह गया है, जिसमें वो जब चाहे कोई वादा जोड़ लें और जब चाहे कोई वादा निकाल सकते हैं.''