रायपुर :कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सांसद सदस्यता शुक्रवार को रद्द हो गई. राहुल गांधी केरल के वायनाड से लोकसभा सदस्य थे. लोकसभा सचिवालय ने पत्र जारी कर इस बारे में जानकारी दी है.आपको बता दें कि मानहानि केस में सूरत कोर्ट ने गुरुवार को उन्हें 2 साल की सजा सुनाई थी . जिसके बाद लोकसभा सचिवालय ने ये फैसला लिया. राहुल गांधी ने 2019 में कर्नाटक की सभा में मोदी सरनेम को लेकर बयान दिया था. उस समय राहुल गांधी ने कहा था कि सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों है.
राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के बाद अब कांग्रेस इस फैसले को तानाशाही बता रह है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ''मोदी सरकार को सबसे ज़्यादा डर श्री राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी से लगता है. लोकतंत्र की हत्या करने लिए उन्होंने श्री गांधी की संसद सदस्यता रद्द की है. वो सच बोलने वालों का मुंह बंद करना चाहते हैं. देशवासी ये तानाशाही नहीं सहेंगे. लोकतंत्र की हिफ़ाज़त के लिए हम जेल तक जाएंगे.
-
मोदी सरकार को सबसे ज़्यादा डर श्री @RahulGandhi व कांग्रेस पार्टी से लगता है।
— Mallikarjun Kharge (@kharge) March 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
लोकतंत्र की हत्या करने लिए उन्होंने श्री गाँधी की संसद सदस्यता रद्द की है।वो सच बोलने वालों का मुँह बंद करना चाहते हैं।
देशवासी ये तानाशाही नहीं सहेंगे।
लोकतंत्र की हिफ़ाज़त के लिए हम जेल तक जाएँगे। pic.twitter.com/bxvwwJik5U
">मोदी सरकार को सबसे ज़्यादा डर श्री @RahulGandhi व कांग्रेस पार्टी से लगता है।
— Mallikarjun Kharge (@kharge) March 24, 2023
लोकतंत्र की हत्या करने लिए उन्होंने श्री गाँधी की संसद सदस्यता रद्द की है।वो सच बोलने वालों का मुँह बंद करना चाहते हैं।
देशवासी ये तानाशाही नहीं सहेंगे।
लोकतंत्र की हिफ़ाज़त के लिए हम जेल तक जाएँगे। pic.twitter.com/bxvwwJik5Uमोदी सरकार को सबसे ज़्यादा डर श्री @RahulGandhi व कांग्रेस पार्टी से लगता है।
— Mallikarjun Kharge (@kharge) March 24, 2023
लोकतंत्र की हत्या करने लिए उन्होंने श्री गाँधी की संसद सदस्यता रद्द की है।वो सच बोलने वालों का मुँह बंद करना चाहते हैं।
देशवासी ये तानाशाही नहीं सहेंगे।
लोकतंत्र की हिफ़ाज़त के लिए हम जेल तक जाएँगे। pic.twitter.com/bxvwwJik5U
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि '' तानाशाह का सबसे बड़ा डर होता है कि उससे लोग डरना बंद न कर दें. आप उसे डराना चाहते हैं जो पूरे देश को कह रहा है “डरो मत” इंदिरा जी के साथ भी यही भूल की थी कुछ लोगों ने, बाकी फिर इतिहास है. यहीं मिलेंगे जनता की अदालत में. जनता होगी, जननेता होगा.नहीं होगा तो सिर्फ डर और तानाशाह.''
-
तानाशाह का सबसे बड़ा डर होता है कि उससे लोग डरना बंद न कर दें.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आप उसे डराना चाहते हैं जो पूरे देश को कह रहा है “डरो मत”
इंदिरा जी के साथ भी यही भूल की थी कुछ लोगों ने, बाकि फिर इतिहास है.
यहीं मिलेंगे जनता की अदालत में. जनता होगी, जननेता होगा..नहीं होगा तो सिर्फ़ डर और तानाशाह
">तानाशाह का सबसे बड़ा डर होता है कि उससे लोग डरना बंद न कर दें.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 24, 2023
आप उसे डराना चाहते हैं जो पूरे देश को कह रहा है “डरो मत”
इंदिरा जी के साथ भी यही भूल की थी कुछ लोगों ने, बाकि फिर इतिहास है.
यहीं मिलेंगे जनता की अदालत में. जनता होगी, जननेता होगा..नहीं होगा तो सिर्फ़ डर और तानाशाहतानाशाह का सबसे बड़ा डर होता है कि उससे लोग डरना बंद न कर दें.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 24, 2023
आप उसे डराना चाहते हैं जो पूरे देश को कह रहा है “डरो मत”
इंदिरा जी के साथ भी यही भूल की थी कुछ लोगों ने, बाकि फिर इतिहास है.
यहीं मिलेंगे जनता की अदालत में. जनता होगी, जननेता होगा..नहीं होगा तो सिर्फ़ डर और तानाशाह
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का ट्वीट: सिंहदेव ने ट्वीट कर कहा कि" डर भाजपा के सिर चढ़कर बोल रहा है. एक जबरदस्ती बनाया हुआ केस, हर दिन नए प्रपंच और अब श्री राहुल गांधी की संसद से सदस्यता रद्द करना. सच का पर्दाफाश होने पर भाजपा के घबराहट में उठाए कदम हैं. लोकतंत्र से ऐसा खिलवाड़ विनाश काले विपरीत बुद्धि की परिभाषा है. सत्यमेव जयते."
-
डर भाजपा के सर चढ़कर बोल रहा है।
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) March 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
एक ज़बरदस्ती बनाया हुआ केस, हर दिन नए प्रपंच और अब श्री @RahulGandhi की संसद से सदस्यता रद्द करना, सच का पर्दाफाश होने पर भाजपा के घबराहट में उठाए कदम हैं।
लोकतंत्र से ऐसा खिलवाड़ विनाश काले विपरीत बुद्धि की परिभाषा है।
सत्यमेव जयते।
">डर भाजपा के सर चढ़कर बोल रहा है।
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) March 24, 2023
एक ज़बरदस्ती बनाया हुआ केस, हर दिन नए प्रपंच और अब श्री @RahulGandhi की संसद से सदस्यता रद्द करना, सच का पर्दाफाश होने पर भाजपा के घबराहट में उठाए कदम हैं।
लोकतंत्र से ऐसा खिलवाड़ विनाश काले विपरीत बुद्धि की परिभाषा है।
सत्यमेव जयते।डर भाजपा के सर चढ़कर बोल रहा है।
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) March 24, 2023
एक ज़बरदस्ती बनाया हुआ केस, हर दिन नए प्रपंच और अब श्री @RahulGandhi की संसद से सदस्यता रद्द करना, सच का पर्दाफाश होने पर भाजपा के घबराहट में उठाए कदम हैं।
लोकतंत्र से ऐसा खिलवाड़ विनाश काले विपरीत बुद्धि की परिभाषा है।
सत्यमेव जयते।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा का ट्वीट :"डरी हुई भाजपा सरकार देशवासियों के हितों के लिए लड़ रहे श्री राहुल गांधी जी की आवाज को दबाना चाहती है. तानाशाह सरकार के खिलाफ श्री राहुल गांधी जी की लड़ाई रुकने वाली नहीं है.भाजपा चाहे कितने भी हथकंडे अपना ले, जीत सच्चाई की ही होगी."
-
डरी हुई भाजपा सरकार देशवासियों के हितों के लिए लड़ रहे श्री @RahulGandhi जी की आवाज़ को दबाना चाहती है।
— Kumari Selja (@kumari_selja) March 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
तानाशाह सरकार के खिलाफ श्री राहुल गांधी जी की लड़ाई रुकने वाली नहीं है।
भाजपा चाहे कितने भी हथकंडे अपना ले, जीत सच्चाई की ही होगी। https://t.co/J4IICOgqo6
">डरी हुई भाजपा सरकार देशवासियों के हितों के लिए लड़ रहे श्री @RahulGandhi जी की आवाज़ को दबाना चाहती है।
— Kumari Selja (@kumari_selja) March 24, 2023
तानाशाह सरकार के खिलाफ श्री राहुल गांधी जी की लड़ाई रुकने वाली नहीं है।
भाजपा चाहे कितने भी हथकंडे अपना ले, जीत सच्चाई की ही होगी। https://t.co/J4IICOgqo6डरी हुई भाजपा सरकार देशवासियों के हितों के लिए लड़ रहे श्री @RahulGandhi जी की आवाज़ को दबाना चाहती है।
— Kumari Selja (@kumari_selja) March 24, 2023
तानाशाह सरकार के खिलाफ श्री राहुल गांधी जी की लड़ाई रुकने वाली नहीं है।
भाजपा चाहे कितने भी हथकंडे अपना ले, जीत सच्चाई की ही होगी। https://t.co/J4IICOgqo6
पीसीसी चीफ मोहन मरकाम का ट्वीट:हमारे नेता श्री राहुल गांधी जी ने देश लूटने वालों के खिलाफ आवाज बुलंद की है. देश की तानाशाह सरकार ने अपने राजनैतिक द्वेष के चलते सच की आवाज को दबाने का काम किया है. जो सरासर अनुचित है.
-
सत्ता का दुरुपयोग कितने भ्रष्ट तरीक़े से किया जा रहा है। इसकी पराकाष्ठा है, जिस तरीक़े से तानाशाह ने हमारे नेता श्री राहुल गांधी जी की लोकसभा सदस्यता ख़त्म कर दी है। pic.twitter.com/23HAdtgFIA
— MOHAN MARKAM (@MohanMarkamPCC) March 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">सत्ता का दुरुपयोग कितने भ्रष्ट तरीक़े से किया जा रहा है। इसकी पराकाष्ठा है, जिस तरीक़े से तानाशाह ने हमारे नेता श्री राहुल गांधी जी की लोकसभा सदस्यता ख़त्म कर दी है। pic.twitter.com/23HAdtgFIA
— MOHAN MARKAM (@MohanMarkamPCC) March 24, 2023सत्ता का दुरुपयोग कितने भ्रष्ट तरीक़े से किया जा रहा है। इसकी पराकाष्ठा है, जिस तरीक़े से तानाशाह ने हमारे नेता श्री राहुल गांधी जी की लोकसभा सदस्यता ख़त्म कर दी है। pic.twitter.com/23HAdtgFIA
— MOHAN MARKAM (@MohanMarkamPCC) March 24, 2023
आईएनसी छत्तीसगढ़ का ट्वीट:"ताना-शाह" हमें संसद जाने से रोकेगा, सदन में बोलने से रोकेगा लेकिन हम भी गांधी के वंशज हैं, गोडसे के नहीं जो डर जाएंगे. हम जनता के बीच जाएंगे, "मोडानी की प्रेम कथा" घर-घर पहुंचाएंगे. लड़ेंगे, जीतेंगे.''
-
"ताना-शाह" हमें संसद जाने से रोकेगा, सदन में बोलने से रोकेगा लेकिन हम भी गांधी के वंशज हैं, गोडसे के नहीं जो डर जाएंगे।
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) March 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
हम जनता के बीच जाएंगे, "मोडानी की प्रेम कथा" घर-घर पहुंचाएंगे।
लड़ेंगे, जीतेंगे।#BlackDayForIndianDemocracy#RahulGandhi pic.twitter.com/M9vwQItHpO
">"ताना-शाह" हमें संसद जाने से रोकेगा, सदन में बोलने से रोकेगा लेकिन हम भी गांधी के वंशज हैं, गोडसे के नहीं जो डर जाएंगे।
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) March 24, 2023
हम जनता के बीच जाएंगे, "मोडानी की प्रेम कथा" घर-घर पहुंचाएंगे।
लड़ेंगे, जीतेंगे।#BlackDayForIndianDemocracy#RahulGandhi pic.twitter.com/M9vwQItHpO"ताना-शाह" हमें संसद जाने से रोकेगा, सदन में बोलने से रोकेगा लेकिन हम भी गांधी के वंशज हैं, गोडसे के नहीं जो डर जाएंगे।
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) March 24, 2023
हम जनता के बीच जाएंगे, "मोडानी की प्रेम कथा" घर-घर पहुंचाएंगे।
लड़ेंगे, जीतेंगे।#BlackDayForIndianDemocracy#RahulGandhi pic.twitter.com/M9vwQItHpO
बीजेपी ने किया पलटवार : वहीं इस पूरे मामले में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव का कहना है कि ''अदालत ने राहुल गांधी के मामले में विधिवत कार्रवाई की है. संवैधानिक प्रक्रिया के तहत ही उनकी सदस्यता रद्द की गई है. अरुण साव के मुताबिक कोई फैसला उनके अनुकूल आता है तो प्रसन्न हो जाते हैं. प्रतिकूल आता है तो लोकतांत्रिक मर्यादाओं को तोड़ कर टिप्पणी करते हैं. एक समाज विशेष को अपमानित करने के लिए माफी मांगने की जगह कांग्रेस गैर लोकतांत्रिक बातें कर रही है जो प्रजातंत्र के लिए ठीक नहीं है.''