रायपुर: प्रदेश में लगातार बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel) और महंगाई के विरोध में कांग्रेस का आंदोलन लगातार जारी है. पीसीसी अध्यक्ष सहित कई कांग्रेसी नेताओं (Congress Leader) ने राजीव भवन से कलेक्ट्रेट कर मार्च निकाला. इस दौरान कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है. कांग्रेसी नेताओं ने महंगाई रोकने के लिए सरकार से उचित कदम उठाने की मांग की है.
कांग्रेस ने प्रदेश कार्यालय राजीव भवन से शुरू होकर कलेक्ट्रेट तक पद यात्रा निकाली. पद यात्रा के दौरान कांग्रेस ने केंद्रीय मोदी सरकार खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही बढ़ते हुए डीजल-पेट्रोल की कीमतों सहित महंगाई पर रोक लगाने को लेकर उचित कदम उठाने की भी अपील की.
'किसानों को कानून की कड़ाई, नौजवानों को रोजगारी की लड़ाई और देश को मोदी की महंगाई मार गई'
रैली में एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. कांग्रेस प्रदेश कार्यालय से निकली इस पदयात्रा को उसे पुलिस ने शंकर नगर चौक से पहले ही रोक दिया गया. जहां कांग्रेस पर मोहन मरकाम ने प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा और उनसे महंगाई पर लगाम लगाने सहित पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने की मांग की.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि लगातार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे हैं. महंगाई आसमान छू रही है. बावजूद इसके मोदी सरकार इसे रोकने कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार से पेट्रोल डीजल के दाम कम करने एक्साइज ड्यूटी घटाने की मांग की है. हालांकि जब राज्य सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर लिए जा रहे टैक्स को कम करने को लेकर सवाल किया गया है तो वह केंद्र की मोदी सरकार को पहल करने की बात कहते नजर आए.
'बहुत हुई महंगाई की मार, बस करो मोदी सरकार', कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने लगाई केंद्र सरकार से गुहार
मोहन मरकाम प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस सांसद छाया वर्मा ने भी देश में लगातार बढ़ने पर कोई डीजल की कीमतों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने इस बढ़ती हुई महंगाई पर लगाम लगाने के लिए मोदी सरकार से मांग की है. बता दें कि, कांग्रेस के द्वारा पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों सहित महंगाई को लेकर प्रदेश में क्रमबद्ध तरीके से आंदोलन किया जा रहा है. ब्लॉक स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक कांग्रेस के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया है. साइकिल रैली से लेकर पदयात्रा निकाली जा रही है.