रायपुर: राजधानी में सड़क हादसे में शहर के कांग्रेस नेता सुनील कुकरेजा की पत्नी कशिश कुकरेजा की मौत हो गई है. कशिश कुकरेजा 1 हफ्ते पहले साइकिलिंग करते समय सड़क हादसे की शिकार हो गई थी, जिनका इलाज राजधानी के एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था. जहां इलाज के दौरान बुधवार को उनकी मौत हो गई.
तेलीबांधा पुलिस के मुताबिक 19 अगस्त को कांग्रेस नेता सुनील कुकरेजा की पत्नी कशिश कुकरेजा अन्य महिलाओं के साथ साइकिलिंग करने निकली थी. इसी दौरान सामने से आ रही एक तेज रफ्तार टैक्सी ने VIP रोड पर ऊर्जा पार्क के सामने उसे टक्कर मार दी. जिससे कशिश कुकरेजा बुरी तरह घायल हो गई थी. वहीं घटना के बाद तुरंत घायल कशिश कुकरेजा को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान बुधवार को उनकी मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक कशिश कुकरेजा अक्सर साइकिलिंग करने के लिए निकला करती थीं. वहीं घटना के बाद पुलिस ने टैक्सी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने इस हादसे के बाद लोगों से अपील भी की थी कि आउटर में साइकिल लेकर न निकलें.
पढ़ें: रायपुर में साइकिल चला रही महिला को टैक्सी ने मारी टक्कर, चालक गिरफ्तार
बता दें, कुछ महीने पहले ही पुलिस ने आउटर पर साइकिल चलाने के लिए सरकारी एडवाइजरी जारी की थी और कई तरह के नियम भी बताए थे. बावजूद इसके साइकिलिंग करने वाले लोग इन नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, जिसके कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही है. यातायात पुलिस का कहना है कि शहर में कोरोना काल के बीच साइकिलिंग का क्रेज बढ़ा है और बड़ी संख्या में लोग खुद को फिट रखने की चाहत से साइकिलिंग करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान कई महिलाओं से मोबाइल और पर्स लूटे जाने की खबर भी मिलती रहती है. इसे देखते हुए कड़े दिशानिर्देश भी जारी किए गए थे, लेकिन लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में पिछले 1 महीने में हुए सड़क हादसे
- 26 अगस्त को बीजापुर सड़क हादसे में युवक की मौत, आदिम जाति कल्याण विभाग में था पदस्थ.
- 26 अगस्त को बलौदाबाजार में कार ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत, CCTV में कैद हुई घटना.
- 25 अगस्त को कांकेर में चारपहिया वाहन और बाइक में भिड़ंत, दो युवतियों की मौके पर मौत, युवक घायल.
- 25 अगस्त को रायपुर के तेलीबांधा चौक पर ट्रक ने दंपति को रौंदा, पत्नी की मौत, पति गंभीर रूप से घायल.
- 25 अगस्त को राजनांदगांव के डोंगरगांव में एक साइकिल सवार को कार ने टक्कर मार दी. हादसे में ग्रामीण की मौके पर मौत हो गई थी.
- 24 अगस्त को बालोद में भीषण सड़क हादसा, एक की मौत, 4 लोग गंभीर रूप से घायल.
- 21 अगस्त को राजनांदगांव में तेज रफ्तार मेटाडोर ने दंपति को रौंदा, पत्नी की मौत, पति गंभीर रूप से घायल.
- 19 अगस्त को रायपुर में साइकिल चला रही महिला को टैक्सी ने मारी टक्कर, महिला गंभीर रूप से घायल.
- 18 अगस्त को सूरजपुर में कार और बाइक में टक्कर, SECL के एक कर्मचारी की मौत.
- 17 अगस्त को कोरिया में एक साथ हुए तीन सड़क हादसे, कई लोग घायल.
- 15 अगस्त को रायपुर में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में पिता की मौत, 13 साल का बेटा घायल.
- 13 अगस्त को कोंडागांव के केशकाल के NH-30 पर दो गाड़ियों के बीच टक्कर, हादसे में तीन युवकों की मौत.
- 12 अगस्त को कोरबा में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत.
- 12 अगस्त तखतपुर में ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार महिला की मौत.
- 11 अगस्त को सूरजपुर में सड़क हादसा, बाइक सवार की मौत.
- 10 अगस्त को रायपुर में एक ट्रक ने सफाई कर्मचारी को मारी टक्कर, हादसे में सफाईकर्मी की मौत.
- 10 अगस्त बिलासपुर में बस की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत.
- 9 अगस्त को महासमुंद के NH-53 पर खड़े एक ट्रक से एक वाहन की टक्कर, हादसे में 4 लोगों की मौत, 5 लोग गंभीर रूप से घायल.
- 7 अगस्त को धमतरी में मजदूरों से भरी एक बस संबलपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 2 लोगों गंभीर रूप से घायल.