ETV Bharat / state

कोविड मृतकों की अस्थियां तक लेने नहीं आये परिजन, कांग्रेस नेता विनोद तिवारी ने विधि-विधान से कराया विर्सजन - कांग्रेस नेता विनोद तिवारी

विसर्जन की राह देख रही 200 अस्थियों को महादेव घाट में मंगलवार को विधि-विधान से विसर्जित किया गया. पिछले कई महीनों से श्मशान के लॉकरों में कोविड मृतकों की अस्थियां बंद थी. कांग्रेस नेता विनोद तिवारी और उनके साथियों ने महादेव घाट में रीति-रिवाज के साथ इन अस्थियों का विसर्जन किया.

ashes of corona patients
कोविड मृतकों की अस्थियों का विसर्जन
author img

By

Published : Jun 22, 2021, 9:20 PM IST

Updated : Jun 22, 2021, 11:19 PM IST

रायपुर: कोरोना की दूसरी लहर इतनी भयावह होगी किसी ने नहीं सोचा था. किसी के पिता ने साथ छोड़ दिया. किसी ने मां को खोया, किसी ने अपने लाड़ले को तड़प-तड़प कर अपनी आंखों के सामने मरते देखा. चारों ओर भय का माहौल, चीख-पुकार, आंसू और बेबसी है. इस दौर को शायद ही कोई याद रखना चाहें. लाचारी ऐसी कि कई लोगों ने अपने परिजनों की लाश को पहचानने से भी इनकार कर दिया.

कोविड मृतकों की अस्थियों का विसर्जन

कोरोना से मृत लोगों के अंतिम संस्कार के बाद एकत्र अस्थियां, जिन्हें उनके परिवार के सदस्य अब तक लेने नहीं आये थे. मंगलवार को धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार कांग्रेस नेता विनोद तिवारी और उसके साथियों ने महादेव घाट में विसर्जन कर आखिरी विदाई दी. विनोद तिवारी ने बताया कि बीते कुछ महीनों में कोरोना महामारी से सैकड़ों लोगों की जान चली गई. बेहद कठिन समय और विपरीत हालात में प्रशासन ने मृतकों का अंतिम संस्कार किया. अपनी जान जोखिम में डालकर प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारियों ने मृतकों को आखिरी विदाई दी.

ashes of corona patients
अस्थियों का विसर्जन करते कांग्रेस नेता विनोद तिवारी

20 साल की प्रिया कोरोना संक्रमित के शव को वाहन से ले जाने के साथ अंतिम संस्कार में करती हैं मदद

हिंदू परंपरा के साथ किया गया अस्थियों का विसर्जन

कुछ अज्ञात व्यक्तियों का भी इस दौरान अंतिम संस्कार किया गया. प्रशासन ने अपना कर्तव्य का निर्वहन करते हुए सैकड़ों लोगों की अस्थियां भी एकत्रित कर सुरक्षित रखी थी.हिंदू परंपरा के मुताबिक तीसरे दिन ही अस्थियां चुनकर किसी पवित्र नदीं में विसर्जित किया जाता है. अब यह उम्मीद भी नहीं थी कि मृतकों के परिजन महीनों बाद अब उन अस्थियों को लेने नहीं आएंगे. ऐसे में सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए मृतकों की अस्थियों को महादेव घाट में हिंदू परंपरा और विधि-विधान से विसर्जित किया गया.

सामाजिक जिम्मेदारी को निभाया गया

रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार की अनुमति मिलने के बाद मंगलवार की दोपहर महादेव घाट पहुंच कर 200 अस्थि कलश का हिंदू परंपरा के अनुसार पूर्ण विधि-विधान से पूजा पाठ करवा कर विसर्जन किया गया. विसर्जन के दौरान महादेव घाट में उपस्थित लोग भी इस पुण्य कार्य में भागीदार बने. सभी ने अस्थि विसर्जन किए जाने की सराहना भी की.

रायपुर: कोरोना की दूसरी लहर इतनी भयावह होगी किसी ने नहीं सोचा था. किसी के पिता ने साथ छोड़ दिया. किसी ने मां को खोया, किसी ने अपने लाड़ले को तड़प-तड़प कर अपनी आंखों के सामने मरते देखा. चारों ओर भय का माहौल, चीख-पुकार, आंसू और बेबसी है. इस दौर को शायद ही कोई याद रखना चाहें. लाचारी ऐसी कि कई लोगों ने अपने परिजनों की लाश को पहचानने से भी इनकार कर दिया.

कोविड मृतकों की अस्थियों का विसर्जन

कोरोना से मृत लोगों के अंतिम संस्कार के बाद एकत्र अस्थियां, जिन्हें उनके परिवार के सदस्य अब तक लेने नहीं आये थे. मंगलवार को धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार कांग्रेस नेता विनोद तिवारी और उसके साथियों ने महादेव घाट में विसर्जन कर आखिरी विदाई दी. विनोद तिवारी ने बताया कि बीते कुछ महीनों में कोरोना महामारी से सैकड़ों लोगों की जान चली गई. बेहद कठिन समय और विपरीत हालात में प्रशासन ने मृतकों का अंतिम संस्कार किया. अपनी जान जोखिम में डालकर प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारियों ने मृतकों को आखिरी विदाई दी.

ashes of corona patients
अस्थियों का विसर्जन करते कांग्रेस नेता विनोद तिवारी

20 साल की प्रिया कोरोना संक्रमित के शव को वाहन से ले जाने के साथ अंतिम संस्कार में करती हैं मदद

हिंदू परंपरा के साथ किया गया अस्थियों का विसर्जन

कुछ अज्ञात व्यक्तियों का भी इस दौरान अंतिम संस्कार किया गया. प्रशासन ने अपना कर्तव्य का निर्वहन करते हुए सैकड़ों लोगों की अस्थियां भी एकत्रित कर सुरक्षित रखी थी.हिंदू परंपरा के मुताबिक तीसरे दिन ही अस्थियां चुनकर किसी पवित्र नदीं में विसर्जित किया जाता है. अब यह उम्मीद भी नहीं थी कि मृतकों के परिजन महीनों बाद अब उन अस्थियों को लेने नहीं आएंगे. ऐसे में सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए मृतकों की अस्थियों को महादेव घाट में हिंदू परंपरा और विधि-विधान से विसर्जित किया गया.

सामाजिक जिम्मेदारी को निभाया गया

रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार की अनुमति मिलने के बाद मंगलवार की दोपहर महादेव घाट पहुंच कर 200 अस्थि कलश का हिंदू परंपरा के अनुसार पूर्ण विधि-विधान से पूजा पाठ करवा कर विसर्जन किया गया. विसर्जन के दौरान महादेव घाट में उपस्थित लोग भी इस पुण्य कार्य में भागीदार बने. सभी ने अस्थि विसर्जन किए जाने की सराहना भी की.

Last Updated : Jun 22, 2021, 11:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.