रायपुर: राजपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा 'आओ गांव चले अभियान' के तहत राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी गई. ग्राम पंचायतों में कांग्रेस संगठन के कार्यकर्ता शामिल रहे. ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील सिंह ने ग्रामीणों को संबोधित किया.
ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि भूपेश सरकार गांव और गरीब को ही ध्यान में रखकर काम कर रही है. सरकार रोजगार मूलक कार्यों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि सिंचाई और पानी के वृद्धि पर जोर देने की कोशिश में है. वहीं गौठान की योजना आने वाले दिनों में अपना प्रभाव दिखाएगी. उन्होंने आगे बताया कि राज्य सराकर की ओर से 2 रुपये प्रति किलो की दर से गोबर खरीदी जा रही है. वहीं किसानों से 2500 रुपए क्विंटल धान सरकार खरीद रही है.
कांग्रेस का लक्ष्य- सभी को भोजन, मकान और पेयजल मिले
उन्होंने आगे कहा कि सरकार का ध्यान गांव के सबसे कमजोर वर्ग को दुनिया की दौड़ में लाकर खड़ा करना है. कांग्रेस सरकार का लक्ष्य है कि सभी को भोजन, मकान और पेयजल सहजता से उपलब्ध हो. इसके लिए व्यापक योजनाएं बनी हैं और उस पर काम हो रहा है. इस मौके पर लघु वनोपज संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश सोनी ने भी ग्रामीणों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि 15 सालों में बीजेपी की सरकार ने जिन योजनाओं के बारे में सोचा भी नहीं होगा, उन योजनाओं को कांग्रेस ने पूरा किया है.
कृषि कानूनों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन
रोजगार के नए अवसर हो रहे उपलब्ध
युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष नीरज तिवारी ने कहा कि हमारी सरकार बहुत बेहतर काम कर रही है. बेरोजगारों के लिए रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से जो अफवाह फैलाई जा रही है, उससे बच कर रहें.