रायपुर: एक व्यापारी सुमित शुक्ला ने Azad Chowk Police Station को शिकायत पत्र में कहा कि Congress leader Vaibhav Shukla ने जून महीने में फ्लेक्स छपाई करवाई थी. जिसका तकरीबन 15 हजार रुपए बकाया था. इसी पैसे को वह बार बार मांगता था, लेकिन पैसा नहीं देकर उल्टा रंगदारी की जाती थी. 21 दिसंबर को जब व्यापारी सुमित ने वैभव को व्हाट्सएप के माध्यम से पैसों की मांग की तो वैभव आग बबूला हो उठा. अपने साथी भावेश बघेल, हिमांशु जैन और अन्य के साथ सुमित की CG FLEX नाम की दुकान पहुंचा और दुकान में तोड़फोड़ की. सुमित और उसके साथी से मारपीट भी की. फिलहाल इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं हुई है. पुलिस इस मामले को जांच कर रही है.
क्या है मामला: रायपुर में यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई पदाधिकारियों ने प्रदेश कांग्रेस किसान महामंत्री की पिटाई कर दी है. कांग्रेस किसान नेता वैभव शुक्ला के ऊपर रॉड से हमला किया गया है. उसके सिर में गंभीर चोटें आई है. वैभव पर हमला करने का आरोप यूवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव भावेश शुक्ला और एनएसयूआई के रायपुर जिलाध्यक्ष शांतनु झा समेत कई पदाधिकारियों पर लगा है. प्रार्थी वैभव शुक्ला ने शिकायत में बताया है कि "सुमित शुक्ला से मामूली बात पर विवाद हुआ था. इसके बाद सुमित ने फोन कर भावेश शुक्ला, शांतनु झा, प्रभाकर झा, विजित पवार समेत एक दर्जन लोगों को बुला लिया गया. इसके बाद रॉड से हमला कर दिया. जिससे सिर में गंभीर चोटें आई है.''
यह भी पढ़ें: बिलासपुर में मॉस्क और सैनिटाइजर की कालाबाजारी रोकने स्वास्थ्य विभाग एक्टिव
सीसीटीवी फुटेज वायरल: यह घटना आजाद चौक थाना क्षेत्र के हांडीपारा की है. घटना 21 दिसंबर की शाम 5 बजे की है. प्रार्थी ने इसकी शिकायत 23 दिसंबर को दर्ज कराई है. कांग्रेसियों की आपस में मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में बीच रास्ते पर मारपीट करते हुए युवा और छात्र नेता दिखाई दे रहे हैं. प्रार्थी की शिकायत के बाद पुलिस ने भावेश शुक्ला, शान्तनु झा, सुमित शुक्ला, प्रभाकर झा, विनीत पवार समेत अन्य के खिलाफ धारा 307, 323, 294.506, 147 और 148 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है.
क्या कहते हैं अफसर: आजाद चौक थाना प्रभारी दीपेश जयसवाल ने बताया कि ''प्रार्थी की शिकायत के बाद पुलिस ने हत्या का प्रयास, बलवा समेत अन्य मामलों में एफआईआर दर्ज कर ली है. आरोपियों की तलाशी की जा रही है. फिलहाल अब तक इस मामले में किसी तरह की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.''