रायपुर: महिला कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शोभा ओझा ने बताया कि '' अब कांग्रेस पार्टी भारत जोड़ो अभियान को और अधिक व्यापकता देने के लिए समूचे देश में 26 जनवरी से 26 मार्च तक एक जनसंवाद कार्यक्रम ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’ चलाएगी. इस अभियान का नेतृत्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटियां करेंगी. इस अभियान के तहत भारत के 6 लाख गांवों, ढाई लाख ग्राम पंचायतों और 10 लाख मतदान बूथों तक पहुंचकर राहुल गांधी जी का संदेश और मोदी सरकार की नाकामियों की चार्जशीट हर घर तक पहुंचाई जाएगी.''
महंगाई के मकड़जाल को तोड़ो-हाथ से हाथ जोड़ो : शोभा ओझा ने कहा कि ''मोदी सरकार जब से सत्ता में आई है, महंगाई से देश के नागरिकों की कमर टूटती जा रही है. 2014 में गैस सिलेंडर 410 रु. का था, आज वह 1,050 रु. के पार है. पेट्रोल के दाम 70 रु. प्रति लीटर से बढ़कर 100 रु. प्रति लीटर के पार हो गए हैं. डीजल के दाम 55 रु. प्रति लीटर से बढ़कर 90 रु. प्रति लीटर के करीब पहुंच गए हैं. खाने का तेल और दाल की कीमत 70 रु. और 60 रु. प्रति किलो थी, वह 200 रु. प्रति किलो को पार कर गई है.''
शोभा ओझा ने यह भी कहा कि ''बीते दिनों जीएसटी की बर्बर मार से दही, पनीर, लस्सी, आटा, सूखा सोयाबीन, मटर व मुरमुरे भी बच नहीं सके. उन पर भी 5 फीसदी जीएसटी लगा दिया गया. होटल के 1,000 रु. के कमरे पर 12 प्रतिशत जीएसटी, अस्पताल के आईसीयू बेड पर 5 प्रतिशत जीएसटी. जीने के लिए सभी आवश्यक चीजों पर जीएसटी लगाकर चैन नहीं मिला तो श्मशान घाट के निर्माण पर भी जीएसटी बढ़ा दिया गया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतें लगातार घट रही है लेकिन मोदी सरकार पेट्रोल डीजल की कीमतें कम नहीं कर रही है. बीते 8 सालों में पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स पर कर लगाकर 29 लाख करोड़ रुपए जनता की जेब से निकाले गए हैं.''
ये भी पढ़ें- आरक्षण संशोधन विधेयक को लेकर राज्यपाल पर फिर लाल हुए भूपेश
आत्महत्या के आंकड़ों में इजाफा : शोभा ओझा के मुताबिक ''बीते 8 वर्षों में भारत के नागरिकों का मनोबल को तोड़ा गया है. उन्हें आर्थिक और सामाजिक रूप से प्रताड़ित किया गया है. हाल ही में आई केंद्रीय गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार 2021 में कुल 1,64,033 लोगों ने आत्महत्याएं की, जिनमें सबसे बड़ा हिस्सा रोज कमाकर आजीविका चलाने वालों का है. यह संख्या 42,004 है. उनके अलावा 23,179 गृहिणियां, 13,714 बेरोजगार, 13,089 छात्र और 10,881 किसान भी आत्महत्या को मजबूर हुए हैं.''