रायपुर : नगरीय निकाय चुनाव के मतदान के लिए कुछ दिन ही शेष रह गए हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव प्रचार के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. जनता कांग्रेस जोगी और भाजपा के बाद आखिरकार कांग्रेस ने भी अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इस घोषणा पत्र में कांग्रेस ने 10 नई योजनाओं को शुरू करने का वादा किया है.
कांग्रेस के घोषणा पत्र में किए गए वादे
- 4 घोषणाएं महात्मा गांधी, नेहरू के नाम पर.
- महात्मा गांधी शहरी सम्मान पुरस्कार योजना की होगी शुरूआत.
- जवाहर जिम योजना की भी होगी शुरूआत.
- इंदिरा गांधी हरित अभियान की होगी शुरूआत.
- राजीव गांधी ज्ञानोदय केंद्र शुरू करने का वादा.
- आर्थिक और कौशल विकास से समावेशी शहर का निर्माण.
- नरवा, गरूवा, घुरवा और बाड़ी का होगा विकास.
- टैंकर मुक्त शहर का की कल्पना.
- प्रशासनिक कसावट, पारदर्शिता और घर पहुंच सेवा देने का वादा.
- भू-अधिकार और पट्टेधारियों के पट्टे के नवीनीकरण का वादा.
- सफाई व्यवस्था पर ध्यान.
घोषणा पत्र में पुरानी योजनाओं को ही नए नाम से शामिल किया गया है. कांग्रेस की ओर से जारी इस घोषणापत्र में कई लोक लुभावन वादे किए गए हैं. अब देखना होगा कि कांग्रेस अपने वादों के दम पर नगरीय निकाय चुनाव में कितना सफल होती है.