रायपुर जिला अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने कहा कि इतने साल कांग्रेस ने सत्ता में रहकर क्या-क्या काम नहीं की, वह खुद अपने को आईने में देख लें और अध्ययन करें. आज देश में कांग्रेस की कथनी और करनी को लोग भली-भांति जानते हैं. यहीं कारण है कि देश में इतने साल राज करने के बाद भी कांग्रेस केवल 44 सीटों पर ही सिमट कर रह गई है.
बता दें कि कांग्रेस ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी के नाम आईना भेजा था और इस आईने में खुद को देखने की बात कही थी. इसे लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोला है.