रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीन के दाम को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस नेताओं ने भाजपा नेताओं, पूर्व मंत्री, सांसद, विधायकों के घर-घर पहुंचकर उन्हें गुलाब का फूल देना शुरू किया है. कांग्रेस वैक्सीन के अलग-अलग दाम को लेकर अपना विरोध दर्ज करा रही है. कांग्रेस की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ये मांग है कि जिस दर पर वैक्सीन केंद्र सरकार को मिल रही है, राज्य सरकारों को भी उसी दर पर टीके दिए जाएं.
केंद्र सरकार की ओर से अधिकृत की गई वैक्सीन कंपनी ने अपना प्रति डोज शुल्क जारी कर दिया है. इसमें केंद्र सरकार को 150 रुपये, राज्य सरकार को 600 रुपये और प्राइवेट अस्पताल को 1200 रुपये में वैक्सीन देना तय हुआ है. वहीं, दूसरी वैक्सीन केंद्र सरकार को 150 रुपये, राज्य सरकार को 400 रुपये और प्राइवेट अस्पताल को 600 रुपये में मिलेगी.
हम नहीं रोक रहे ऑक्सीजन, लेकिन हमें भी समय पर मिलनी चाहिए जीवन रक्षक दवाइयां: CM भूपेश
विधायक और पूर्व मंत्रियों को दिया गुलाब
पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कोंडागांव में भाजपा नेत्री को फूल दिया. प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला कांग्रेस नेताओं के साथ रायपुर में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के बंगले पहुंचे. पूर्व मंत्री की गैरमौजूदगी में उनके गेट के सामने गुलाब का फूल रखकर वापस आ गए. प्रदेश महामंत्री कन्हैया अग्रवाल और पुरानी बस्ती ब्लॉक अध्यक्ष सचिन शर्मा ने भी सांसद सुनील सोनी और भाजपा के जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी को उनके निवास में जाकर गुलाब भेंट किया. शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे ने भी पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय के प्रतिरूप को गुलाब भेंट किया. इसके अलावा अन्य जिलों में भी कांग्रेस के पदाधिकारियों ने भाजपा नेताओं को गुलाब भेंट किया.
केंद्र सरकार पर आरोप
मोहन मरकाम का कहना है कि ये पूरी तरह से लूट है. कांग्रेस का आरोप है कि ये आपदा में अवसर ही नहीं बल्कि आपदा में मोदी सरकार का व्यापार है. ये जनता पर पड़ने वाला भयंकर बोझ है. दवाओं के मूल्य नियंत्रण प्रावधानों के तहत वैक्सीन की न्यूनतम दरें केंद्र सरकार निर्धारित कर सकती है. जिसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार को दो बार पत्र भी लिखा है.