रायपुर : छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने राज्यपाल से मुलाकात कर राजस्थान के सियासी संकट को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. कांग्रेस का कहना है कि निर्वाचित सरकार को गिराने के लिए देश के संवैधानिक और प्रजातांत्रिक व्यवस्था को नुकसान पहुंचाया जा रहा है.
पढ़ें: VIDEO: यूपी में राजभवन के सामने विरोध प्रदर्शन करते पीएल पुनिया गिरफ्तार
इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा, अभनपुर विधायक धनेंद्र साहू, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन, कांग्रेस संचार विभाग के सदस्य राजेंद्र तिवारी, कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र साहू, कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, रायपुर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे, रायपुर ग्रामीण अध्यक्ष उधोराम वर्मा मौजूद रहे.
कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया गिरफ्तार
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र के खिलाफ कांग्रेस पूरे देश में प्रदर्शन कर रही है. कार्यकर्ता उनके खिलाफ लगातार नारेबाजी कर रहे हैं. यूपी में भी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में कांग्रेस के कई कार्यकर्ता दोपहर करीब 12 बजे राजभवन के सामने बैठकर प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान धरना प्रदर्शन कर रहे छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया सहित कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कांग्रेस ने भाजपा पर राज्यपाल पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है.
तमिलनाडु में प्रदर्शन
तमिलनाडु में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. राज्य कांग्रेस प्रमुख केएस अलागिरी सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने देशव्यापी 'लोकतंत्र बचाओ संविधान बचाओ' अभियान के तहत चेन्नई में राज्यपाल के कार्यालय के पास विरोध प्रदर्शन किया है.