ETV Bharat / state

राज्यपाल से मिला कांग्रेस डेलिगेशन, फ्री यूनिवर्सल वैक्सीनेशन की मांग

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात कर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा. (Congress delegation meets Governor) इस ज्ञापन में कांग्रेस ने प्रतिदिन एक करोड़ वैक्सीनेशन सुनिश्चित (One crore daily vaccination) करने और भारत के हर नागरिक को यूनिवर्सल मुक्त वैक्सीनेशन दिलाने की मांग.(Universal free vaccination demand )

Congress delegation met Governor
राज्यपाल से मिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 6:23 PM IST

Updated : Jun 4, 2021, 8:53 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल से मुलाकात की है. (Congress delegation met Governor Anusuiya Uikey) डेलिकेशन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में राज्यपाल से मिलने पहुंचा था. जिसमें कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, नगरी निकाय मंत्री शिव कुमार डहरिया, वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा सहित कई कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद थे.

राज्यपाल से मिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात कर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन में कांग्रेस ने प्रतिदिन एक करोड़ वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने और भारत के हर नागरिक को फ्री यूनिवर्सल क्सीनेशन (free universal vaccination) दिलाने की मांग.

'देश में मुफ्त वैक्सीनेशन हो'

राज्यपाल से मुलाकात के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि केंद्र में बैठी भाजपा सरकार देश के नागरिकों की सुरक्षा अनदेखी कर रही है. सुप्रीम कोर्ट भी लगातार केंद्र सरकार को फटकार लगा रही है. सचेत कर रही है उसके बाद भी केंद्र सरकार नहीं जाग रही है. जब हमारे देश में वैक्सीन की कमी थी तो विदेशों में 6 करोड़ 63 लाख वैक्सीन क्यों भेजा गया ? जब केंद्र सरकार वन नेशन-वन मार्केट की बात करती है तो देश में यूनिवर्सल मुफ्त वैक्सीनेशन होना चाहिए. यह हमने राज्यपाल के माध्यम से सौंपे गए ज्ञापन में राष्ट्रपति से मांग की है.

Congress delegation met Governor
राज्यपाल से मिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल

छाया वर्मा ने बृजमोहन अग्रवाल पर साधा निशाना, कहा- उनका बयान मानसिक दिवालियापन की निशानी

हमने दिया वैक्सीन का ऑर्डर: रविन्द्र चौबे

वहीं कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि जब केंद्र सरकार ने 18 से 45 साल की उम्र वालों के वैक्सीनेशन के लिए दोनों हाथ खड़े कर दिए, उस समय मुख्यमंत्री ने निर्णय लिया कि टीकाकरण के लिए आवश्यक धनराशि एक हजार करोड़ रुपए की व्यवस्था की जाए. छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा 1 करोड़ 50 लाख वैक्सीन का ऑर्डर भी जारी किया है. लेकिन केंद्र की वैक्सीन प्रदान करने की नीति उसके कारण टीका नहीं मिल रहा है, साथ ही बाहर की कोई भी कंपनी केंद्र के बगैर मध्यस्थता करते हुए राज्यों को वैक्सीन नहीं दे सकती है.

केंद्र की नीति के कारण न केवल छत्तीसगढ़ विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी केंद्र से आग्रह किया है इसलिए राष्ट्रपति के नाम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर यह मांग की है कि इसे लेकर केंद्र में नीति बननी चाहिए. राज्य का वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने के लिए ऑर्डर प्रदान करना चाहिए. पैसा इसमें कोई बड़ा मुद्दा नहीं है. छत्तीसगढ़ सरकार का 10 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि केंद्र सरकार के पास जीएसटी का जमा है. हमें वैक्सीन चाहिए इसमें केंद्र सरकार मदद करें और इसलिए आज हमने राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा है.

फ्री यूनिवर्सल वैक्सीनेशन क्या है?

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को यूनिवर्सल वैक्सीनेशन की मांग करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था कि आज देश में प्रतिदिन औसतन 19 लाख लोगों को ही वैक्सीन लग पा रही है. केंद्र सरकार की ढुलमुल वैक्सीन नीति ने टीकाकरण को अधर में लाकर छोड़ दिया है. मुफ्त वैक्सीन की मांग करते हुए सोशल मीडिया पर स्पीक-अप फॉर फ्री यूनिवर्सल वैक्सीनेशन हैशटैग अभियान भी चलाया गया. फ्री यूनिवर्सल वैक्सीनेश के तहत कांग्रेस की मांग है कि केंद्र सरकार देशभर में फ्री वैक्सीनेशन अपने स्तर पर कराए. क्योंकि राज्यों को वैक्सीन सही समय पर नहीं मिल पा रही है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल से मुलाकात की है. (Congress delegation met Governor Anusuiya Uikey) डेलिकेशन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में राज्यपाल से मिलने पहुंचा था. जिसमें कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, नगरी निकाय मंत्री शिव कुमार डहरिया, वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा सहित कई कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद थे.

राज्यपाल से मिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात कर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन में कांग्रेस ने प्रतिदिन एक करोड़ वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने और भारत के हर नागरिक को फ्री यूनिवर्सल क्सीनेशन (free universal vaccination) दिलाने की मांग.

'देश में मुफ्त वैक्सीनेशन हो'

राज्यपाल से मुलाकात के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि केंद्र में बैठी भाजपा सरकार देश के नागरिकों की सुरक्षा अनदेखी कर रही है. सुप्रीम कोर्ट भी लगातार केंद्र सरकार को फटकार लगा रही है. सचेत कर रही है उसके बाद भी केंद्र सरकार नहीं जाग रही है. जब हमारे देश में वैक्सीन की कमी थी तो विदेशों में 6 करोड़ 63 लाख वैक्सीन क्यों भेजा गया ? जब केंद्र सरकार वन नेशन-वन मार्केट की बात करती है तो देश में यूनिवर्सल मुफ्त वैक्सीनेशन होना चाहिए. यह हमने राज्यपाल के माध्यम से सौंपे गए ज्ञापन में राष्ट्रपति से मांग की है.

Congress delegation met Governor
राज्यपाल से मिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल

छाया वर्मा ने बृजमोहन अग्रवाल पर साधा निशाना, कहा- उनका बयान मानसिक दिवालियापन की निशानी

हमने दिया वैक्सीन का ऑर्डर: रविन्द्र चौबे

वहीं कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि जब केंद्र सरकार ने 18 से 45 साल की उम्र वालों के वैक्सीनेशन के लिए दोनों हाथ खड़े कर दिए, उस समय मुख्यमंत्री ने निर्णय लिया कि टीकाकरण के लिए आवश्यक धनराशि एक हजार करोड़ रुपए की व्यवस्था की जाए. छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा 1 करोड़ 50 लाख वैक्सीन का ऑर्डर भी जारी किया है. लेकिन केंद्र की वैक्सीन प्रदान करने की नीति उसके कारण टीका नहीं मिल रहा है, साथ ही बाहर की कोई भी कंपनी केंद्र के बगैर मध्यस्थता करते हुए राज्यों को वैक्सीन नहीं दे सकती है.

केंद्र की नीति के कारण न केवल छत्तीसगढ़ विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी केंद्र से आग्रह किया है इसलिए राष्ट्रपति के नाम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर यह मांग की है कि इसे लेकर केंद्र में नीति बननी चाहिए. राज्य का वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने के लिए ऑर्डर प्रदान करना चाहिए. पैसा इसमें कोई बड़ा मुद्दा नहीं है. छत्तीसगढ़ सरकार का 10 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि केंद्र सरकार के पास जीएसटी का जमा है. हमें वैक्सीन चाहिए इसमें केंद्र सरकार मदद करें और इसलिए आज हमने राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा है.

फ्री यूनिवर्सल वैक्सीनेशन क्या है?

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को यूनिवर्सल वैक्सीनेशन की मांग करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था कि आज देश में प्रतिदिन औसतन 19 लाख लोगों को ही वैक्सीन लग पा रही है. केंद्र सरकार की ढुलमुल वैक्सीन नीति ने टीकाकरण को अधर में लाकर छोड़ दिया है. मुफ्त वैक्सीन की मांग करते हुए सोशल मीडिया पर स्पीक-अप फॉर फ्री यूनिवर्सल वैक्सीनेशन हैशटैग अभियान भी चलाया गया. फ्री यूनिवर्सल वैक्सीनेश के तहत कांग्रेस की मांग है कि केंद्र सरकार देशभर में फ्री वैक्सीनेशन अपने स्तर पर कराए. क्योंकि राज्यों को वैक्सीन सही समय पर नहीं मिल पा रही है.

Last Updated : Jun 4, 2021, 8:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.