ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में नकारात्मक घटनाओं से सकारात्मक छवि गढ़ने में जुटी कांग्रेस !

छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश में नकारात्मक घटनाओं से सरकार की सकारात्मक छवि गढ़ने में जुटी हुई है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस का सोशल मीडिया अकांउट से लगातार विपक्षियों पर निशाना साधा जा रहा है.

chhattisgarh congress
छत्तीसगढ़ कांग्रेस
author img

By

Published : Jun 22, 2021, 10:59 PM IST

रायपुर: पिछले दो दिनों से छत्तीसगढ़ कांग्रेस अपने सोशल मीडिया पोस्ट के बहाने छत्तीसगढ़ सरकार की छवि चमकाने की कोशिश कर रही है. राजनीति का ये नया ट्रेंड हाल ही में देखने को मिला है. चोरी और आदिवासियों के साथ हुई मारपीट की घटना पर राज्य सरकार की पीठ थपथपाई जा रही है. दरअसल, बलरामपुर जिले में सरपंच पति द्वारा पंडो जनजाति के लोगों को पीटने की खबर देशभर के मीडिया में प्रसारित की गई. इस घटना की निंदा हर वर्ग के लोग कर रहे हैं. साथ ही सवाल उठने लगे कि एक संरक्षित जनजाति के लोगों को किस तरह पेड़ से बांधकर पीटा जा रहा है. इससे कहीं न कहीं प्रशासन की नाकामी भी उजागर हो रही है.

पहले डैमेज कंट्रोल फिर जताना पड़ा 'खेद'

अब इस मामले में डैमेज कंट्रोल करते हुए छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने ट्वीट कर दिया कि ये 15 जून की घटना है. इस नींदनीय घटना को अंजाम देने वाले 10 लोगों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया. ये नवा छत्तीसगढ़ है. यानि ये संदेश देने की कोशिश की अपराधियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई होती है. ये नया छत्तीसगढ़ है. सरकार का बचाव करने के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने इस मामले में विरोधियों को निशाने पर लेते हुए अगला पोस्ट डाला. घटना होने और आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद किस षड्यंत्रकारी लोगों ने सरकार को बदनाम करने इस वीडियो को वायरल किया है. लेकिन तथ्यों की जांच के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस द्वारा फिर ट्वीट किया गया कि हमें खेद है कि हमारे द्वारा किए गए ट्वीट में कुछ भ्रामक गलतियां थी, इसे हम हटा रहे हैं.

गोबर पर भी नजर: कोरबा में गौठान से 8 क्विंटल गोबर की चोरी, FIR दर्ज

गलती किसी से भी हो सकती है इसे स्वीकारना बड़ी बात है, लेकिन छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेता इस पर भी वाहवाही लूटने में लग गए. पार्टी नेता शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा
कि गलती स्वीकारना और उसे स्वीकार कर नैतिक साहस दिखाना बड़ी बात है. उन्होंने ये कहते हुए भाजपा पर निशाना साधा कि भाजपा सरकार में सब सबूत मिटाने में लग जाते हैं.

चोरी की घटना पर छवि चमका चुके हैं!

इसी तरह कोरबा जिले में हुई गोबर चोरी की घटना को छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने राज्य सरकार द्वारा गोबर खरीदने की योजना से जोड़ दिया. छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने पोस्ट किया कि सरकार की योजना के चलते आज गोबर की भी चोरी हो रही है और इसकी शिकायत थाने पहुंच रही है. क्या इसे प्रदेश की राजनीति में आया नया ट्रेंड कहा जाएगा या नकारात्मक घटनाओं को भी सरकार की छवि चमकाने का विषय बनाया जाएगा.

रायपुर: पिछले दो दिनों से छत्तीसगढ़ कांग्रेस अपने सोशल मीडिया पोस्ट के बहाने छत्तीसगढ़ सरकार की छवि चमकाने की कोशिश कर रही है. राजनीति का ये नया ट्रेंड हाल ही में देखने को मिला है. चोरी और आदिवासियों के साथ हुई मारपीट की घटना पर राज्य सरकार की पीठ थपथपाई जा रही है. दरअसल, बलरामपुर जिले में सरपंच पति द्वारा पंडो जनजाति के लोगों को पीटने की खबर देशभर के मीडिया में प्रसारित की गई. इस घटना की निंदा हर वर्ग के लोग कर रहे हैं. साथ ही सवाल उठने लगे कि एक संरक्षित जनजाति के लोगों को किस तरह पेड़ से बांधकर पीटा जा रहा है. इससे कहीं न कहीं प्रशासन की नाकामी भी उजागर हो रही है.

पहले डैमेज कंट्रोल फिर जताना पड़ा 'खेद'

अब इस मामले में डैमेज कंट्रोल करते हुए छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने ट्वीट कर दिया कि ये 15 जून की घटना है. इस नींदनीय घटना को अंजाम देने वाले 10 लोगों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया. ये नवा छत्तीसगढ़ है. यानि ये संदेश देने की कोशिश की अपराधियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई होती है. ये नया छत्तीसगढ़ है. सरकार का बचाव करने के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने इस मामले में विरोधियों को निशाने पर लेते हुए अगला पोस्ट डाला. घटना होने और आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद किस षड्यंत्रकारी लोगों ने सरकार को बदनाम करने इस वीडियो को वायरल किया है. लेकिन तथ्यों की जांच के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस द्वारा फिर ट्वीट किया गया कि हमें खेद है कि हमारे द्वारा किए गए ट्वीट में कुछ भ्रामक गलतियां थी, इसे हम हटा रहे हैं.

गोबर पर भी नजर: कोरबा में गौठान से 8 क्विंटल गोबर की चोरी, FIR दर्ज

गलती किसी से भी हो सकती है इसे स्वीकारना बड़ी बात है, लेकिन छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेता इस पर भी वाहवाही लूटने में लग गए. पार्टी नेता शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा
कि गलती स्वीकारना और उसे स्वीकार कर नैतिक साहस दिखाना बड़ी बात है. उन्होंने ये कहते हुए भाजपा पर निशाना साधा कि भाजपा सरकार में सब सबूत मिटाने में लग जाते हैं.

चोरी की घटना पर छवि चमका चुके हैं!

इसी तरह कोरबा जिले में हुई गोबर चोरी की घटना को छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने राज्य सरकार द्वारा गोबर खरीदने की योजना से जोड़ दिया. छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने पोस्ट किया कि सरकार की योजना के चलते आज गोबर की भी चोरी हो रही है और इसकी शिकायत थाने पहुंच रही है. क्या इसे प्रदेश की राजनीति में आया नया ट्रेंड कहा जाएगा या नकारात्मक घटनाओं को भी सरकार की छवि चमकाने का विषय बनाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.