रायपुर/आरंग : छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े जनपद पंचायत में कांग्रेस ने कब्जा जमा लिया है. 144 गांव वाले जनपद पंचायत आरंग में जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव में बीजेपी का अधिकृत कोई भी उम्मीदवार मैदान में नहीं उतरा था. वहीं कांग्रेस अधिकृत उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया.
आरंग जनपद पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए कांग्रेस ने खिलेश देवांगन और उपाध्यक्ष के लिए हेमलता साहू को अपना प्रत्याशी अधिकृत किया था. जीत का प्रमाण पत्र लेने बाद दोनों ने नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री और आरंग के विधायक शिवकुमार डहरिया से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया.
मंत्री शिवकुमार डहरिया ने दोनों को बधाई देते हुए कहा कि जनता ने कांग्रेस पार्टी को अपना आशीर्वाद दिया है. कांग्रेस पार्टी जनता के हितों के लिए काम करेगी और सभी को साथ लेकर चलेगी.वहीं जनपद पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने जीत का श्रेय मंत्री शिवकुमार डहरिया को दिया.