रायपुर: कांग्रेस पार्टी ने रायपुर नगर निगम के प्रत्याशियों के नाम देर से घोषित किया. इसके बाद आज सभी कांग्रेस प्रत्याशियों ने रायपुर उत्तर विधानसभा के विधायक कुलदीप जुनेजा के मौजूदगी में नामांकन दर्ज दाखिल किया. इस दौरान जुनेजा ने कहा कि पार्टी सोच-विचार कर देर से प्रत्याशियों का नाम घोषित की है.
कुलदीप जुनेजा ने कहा कि 'हमारी सरकार पिछले एक साल से जो काम की है. वह जनता से छुपा नहीं है. जो काम जनता के लिए कांग्रेस सरकार ने किया है. उसका फायदा हमें इस चुनाव में मिलेगा'.
प्रदेश में कांग्रेस के महापौरों का रहेगा कब्जा
वहीं कार्यकर्ताओं की नाराजगी पर उन्होंने कहा कि 'थोड़ी बहुत नाराजगी कार्यकर्ताओं में होगी, लेकिन वह भी हमारे परिवार के सदस्य हैं. बैठकर उन्हें भी मना लेंगे.