रायपुर: पीएम नरेंद्र मोदी लगातार छत्तीसगढ़ के रण में बीजेपी की तरफ से चुनाव प्रचार को गति दे रहे हैं. छत्तीसगढ़ में पीएम नरेंद्र मोदी ने अब तक तीन सभाएं की है. अब चौथी सभा वह बस्तर में करने जा रहे हैं. पीएम बीजेपी की तरफ से कांग्रेस पर लगातार हमला बोल रहे हैं. अब इस कड़ी में कांग्रेस ने भी मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस पीएम के बस्तर दौरे का विरोध कर रही है. पीएम के बस्तर दौरे के खिलाफ कांग्रेस ने बस्तर बंद का आह्वान किया है.
कांग्रेस ने बस्तर बंद का किया ऐलान: पीएम मोदी के बस्तर दौरे के दिन कांग्रेस ने बस्तर में बंद की घोषणा की है. इसकी घोषणा पीसीसी चीफ दीपक बैज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में की है. इस दौरान पीसीसी चीफ दीपक बैज ने केंद्र की मोदी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने बीजेपी नेताओं को भी निशाने पर लिया है.
"केंद्र सरकार नगरनार स्टील प्लांट को बेचने का साजिश कर रही है. यह बस्तर की भावनाओं के खिलाफ है. इसके विरोध में 3 अक्टूबर को बस्तर बंद रहेगा. हमने पीएम से बस्तर में एम्स खोले जाने की मांग की है. इसके साथ बस्तर से हवाई सेवाओं का विस्तार जल्द करने की माग हमने मोदी सरकार से की है": दीपक बैज, पीसीसी चीफ
सीएम बघेल ने भी उठाया नगरनार स्टील प्लांट का मुद्दा: नगरनार स्टील प्लांट का मामला प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम भूपेश बघेल ने प्रमुखता से उठाया. उन्होंने कहा कि"नगरनार स्टील प्लांट के उद्घाटन के लिए पीएम बस्तर आ रहे हैं. बस्तर किसानों और आदिवासियों की जमीन है. नगरनार की जमीन प्लांट लगाने के लिए दी गई है. हमने नगरनार स्टील प्लांट के विस्थापितों और स्थानीयों लोगों के पुनर्वास के लिए मुआवजा की मांग केंद्र से की थी. लेकिन यह मांग पूरी नहीं हुई. एनएमडीसी निजी हाथ में न बिके इसके लिए हमारी सरकार ने विधानसभा में इसे लेकर सर्वसमत्ति से राय बनाई. फिर भी इस प्लांट के निजीकरण की घोषणा कर दी गई है. आज बस्तर के लोग गुस्से में हैं. उन्हें नौकरी,आरक्षण मिल सके. ऐसी चाह वहां के लोगों को है. अब पीएम छत्तीसगढ़ के बस्तर आ रहे हैं. तो वहां के लोगों को आश्वस्त करें कि, एनएमडीसी को दी गई जमीन निजी हाथों को नहीं दी जाएगी. वहां स्वास्थ्य सुविधा के लिए एम्स का निर्माण किया जाना चाहिए"
पीएम के दौरे को लेकर नगरनार स्टील प्लांट और एम्स के मुद्दे को लेकर राजनीति तेज है. कांग्रेस के बस्तर बंद और पीएम के दौरे पर अब बीजेपी की तरफ से क्या प्रतिक्रिया आती है. इस पर अब नजरें टिकी हैं.