ETV Bharat / state

ED action in chhattisgarh : कांग्रेस को डराने के लिए ईडी की कार्रवाई, कुमारी शैलजा का बड़ा आरोप - Congress press conference in Raipur

छत्तीसगढ़ में सोमवार सुबह कई कांग्रेस नेताओं के घर पर ईडी का छापा पड़ा. इस छापे के कार्रवाई के बाद अब ईडी कांग्रेस के निशाने पर आ गई है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि रायपुर में होने वाले महाधिवेशन से पहले इस तरह की कार्रवाई शर्मनाक है.भाजपा पूरी तरह से डरी हुई है.इसलिए कांग्रेस को डराने के लिए ईडी की कार्रवाई की जा रही है.Congress press conference in Raipur

ED action in chhattisgarh
कांग्रेस को डराने के लिए ईडी की कार्रवाई
author img

By

Published : Feb 20, 2023, 1:14 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने प्रदेश में हो रही ईडी की कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ओर पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम कांग्रेस नेताओं के घर पर छापे को लेकर नाराजगी जाहिर की है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में ताम्रध्वज साहू, प्रेमसाय सिंह टेकाम, जयसिंह अग्रवाल, उमेश पटेल, अनिला भेड़िया, कवासी लखमा, रविंद्र चौबे, अमरजीत भगत भी मौजूद हैं.

भाजपा पर कांग्रेस का हमला : प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोहन मरकाम ने ईडी के खिलाफ हमला बोलते हुए कहा है कि ''प्रदेश में ईडी ने 3010 छापा मारे है.अडाणी घोटाले मामले की जांच क्यों नहीं कर हैं. अन्य दलों के छापों के आंकड़े भी पेश किये.'' इस दौरान कुमारी शैलजा ने कहा कि ''भाजपा कांग्रेस पार्टी से पूरी तरह डर चुकी है. राहुल गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया गया. सोनिया गांधी को बुलाया गया. ये किसी भी स्तर पर गिर सकते हैं. रायपुर में ऐतिहासिक अधिवेशन होने जा रहा है जिससे ये डर गए हैं, रेड से हम डरने वाले नहीं हैं. अडाणी ने देश को नीचा सिखाया है. कांग्रेस ने सवाल किया जिसका जवाब अब तक नहीं दिया गया.''

कांग्रेस नहीं डरेगी : सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि ''छापों से पता चलता है कि ये कितने डरे हुए हैं.कांग्रेस से घबराई है भाजपा. कांग्रेस के होने वाले महाधिवेशन में 2023 और 24 के चुनाव का रोडमैप तैयार होगा. सबको पता था ईडी का छापा पड़ेगा.इसकी हम तैयारी में थे.लेकिन कांग्रेस डरने वाली नहीं है.'' इससे पहले सीएम भूपेश ने ट्वीट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी थी. जिसमें उन्होने कहा था कि ''भारत जोड़ो यात्रा की सफलता और अडाणी की पोल खुलने की वजह से भाजपा हताश है.यह छापा ध्यान भटकाने का प्रयास है.''

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के कई नेताओं के घर ईडी की दबिश

किन नेताओं के घर पर पड़े छापे : आपको बता दें कि सोमवार सुबह छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कई नेताओं के घरों पर ईडी ने दबिश दी है. जिसमें भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, प्रवक्ता आरपी सिंह, कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल,श्रम कल्याण विभाग के अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल समेत महामंत्री रवि घोष के घर पर ईडी ने कार्रवाई की है.

रायपुर : छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने प्रदेश में हो रही ईडी की कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ओर पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम कांग्रेस नेताओं के घर पर छापे को लेकर नाराजगी जाहिर की है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में ताम्रध्वज साहू, प्रेमसाय सिंह टेकाम, जयसिंह अग्रवाल, उमेश पटेल, अनिला भेड़िया, कवासी लखमा, रविंद्र चौबे, अमरजीत भगत भी मौजूद हैं.

भाजपा पर कांग्रेस का हमला : प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोहन मरकाम ने ईडी के खिलाफ हमला बोलते हुए कहा है कि ''प्रदेश में ईडी ने 3010 छापा मारे है.अडाणी घोटाले मामले की जांच क्यों नहीं कर हैं. अन्य दलों के छापों के आंकड़े भी पेश किये.'' इस दौरान कुमारी शैलजा ने कहा कि ''भाजपा कांग्रेस पार्टी से पूरी तरह डर चुकी है. राहुल गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया गया. सोनिया गांधी को बुलाया गया. ये किसी भी स्तर पर गिर सकते हैं. रायपुर में ऐतिहासिक अधिवेशन होने जा रहा है जिससे ये डर गए हैं, रेड से हम डरने वाले नहीं हैं. अडाणी ने देश को नीचा सिखाया है. कांग्रेस ने सवाल किया जिसका जवाब अब तक नहीं दिया गया.''

कांग्रेस नहीं डरेगी : सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि ''छापों से पता चलता है कि ये कितने डरे हुए हैं.कांग्रेस से घबराई है भाजपा. कांग्रेस के होने वाले महाधिवेशन में 2023 और 24 के चुनाव का रोडमैप तैयार होगा. सबको पता था ईडी का छापा पड़ेगा.इसकी हम तैयारी में थे.लेकिन कांग्रेस डरने वाली नहीं है.'' इससे पहले सीएम भूपेश ने ट्वीट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी थी. जिसमें उन्होने कहा था कि ''भारत जोड़ो यात्रा की सफलता और अडाणी की पोल खुलने की वजह से भाजपा हताश है.यह छापा ध्यान भटकाने का प्रयास है.''

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के कई नेताओं के घर ईडी की दबिश

किन नेताओं के घर पर पड़े छापे : आपको बता दें कि सोमवार सुबह छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कई नेताओं के घरों पर ईडी ने दबिश दी है. जिसमें भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, प्रवक्ता आरपी सिंह, कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल,श्रम कल्याण विभाग के अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल समेत महामंत्री रवि घोष के घर पर ईडी ने कार्रवाई की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.