रायपुर: कांग्रेस ने एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और सांसद अभिषेक सिंह पर जमकर हमला किया है. कांग्रेस का आरोप है कि रमन सिंह के कार्यकाल में उनके ही विधानसभा और लोकसभा क्षेत्र का विकास नहीं हुआ. कांग्रेस ने नीति आयोग की रिपोर्ट में देश के सबसे पिछड़े 100 जिलों में राजनंदगांव के नाम आने की वजह बताई.
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहां की प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि पार्टी के लोग बड़े-बड़े घोटाले करते हैं और साथ में चौकीदार लिखकर बचना चाहते हैं. रमन सिंह राजनंदगांव विधानसभा से 10 सालों तक विधायक रहे. बीते 5 सालों से उनके बेटे अभिषेक सिंह सांसद हैं. इसके बाद भी उनका जिला देश के 100 पिछड़े जिलों में टॉप टेन में शामिल है.
सुविधाओं का अभाव
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि जिले में बिजली, पानी, सड़क समेत कई मूलभूत सुविधाओं का अभाव है, जो बड़ा ही दुर्भाग्यजनक है. विकास ने भाजपा से सवाल करते हुए कहा कि जब लगातार भाजपा ने प्रदेश में विकास किया, ऐसे में चौकीदार रमन सिंह का विधानसभा क्षेत्र और उनके बेटे का लोकसभा क्षेत्र टॉप 10 के पिछड़े जिलों की सूची में कैसे शामिल है.