रायपुर: विधानसभा चुनाव में शानदार जीत, 90 में से 68 सीटें लाने वाली कांग्रेस लोकसभा चुनाव में मात्र 2 सीटों पर सिमट गई. लोकसभा चुनाव में मिली हार पर पार्टी की एक अंदरूनी रिपोर्ट पेश की गई है. जिसमें हार की दो वजहें बताई गई हैं. पहली भारतीय जनता पार्टी का सरकार के लिए दुष्प्रचार और दूसरा खुद कांग्रेस का अपना प्रचार ठीक तरीके से नहीं कर पाना.
रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार अपनी योजनाएं ठीक तरीके से लोगों तक नहीं पहुंचा पाई, साथ ही भाजपा ने सरकारी योजनाओं का गलत तरीके से प्रचार-प्रसार किया. इस साल के अंत में प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव होने हैं. उससे पहले आई इस रिपोर्ट ने कांग्रेस को सतर्क कर दिया है.
निकाय चुनाव के लिए अलर्ट हुई कांग्रेस
रिपोर्ट के बाद कांग्रेस ने नगरीय निकाय चुनाव के लिए अलग तरीके से रणनीति बनाने की तैयारी की है. कांग्रेस सोशल मीडिया विंग को और मजबूत करेगी और जनता तक सरकार के कामकाज को पहुंचाने के लिए रणनीति बनाकर संगठन के साथ काम करेगी.
रविन्द्र चौबे ने भाजपा पर लगाए आरोप
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मंत्री ने कहा कि बीजेपी ने 'कर्ज माफी नहीं होना, बिजली कटौती और चना बांटने की योजना बंद होने जैसा दुष्प्रचार किया, जिसका नुकसान कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में उठाना पड़ा.
जनता तक पहुंचाई जाए योजनाओं की जानकारी
कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि पार्टी के कामों का प्रचार करने का आदेश अब संगठन से भी आने लगा है. उन्होंने बताया कि प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के साथ हुई बैठक में उन्होंने भी इस बात पर जोर दिया है कि सरकार अपने कामों का प्रचार-प्रसार करे, जो काम किए जा रहे हैं उसकी जानकारी जनता तक जरूर पहुंचाई जाए.