रायपुर: राजधानी में एक्सप्रेस-वे का एक हिस्सा ढहने के बाद हड़कंप मच गया था. इस मामले को लेकर सरकार ने जहां एक ओर जांच कमेटी गठित कर दी थी, तो वहीं दूसरी ओर इस एक्सप्रेस-वे को जगह-जगह तोड़कर नए सिरे से बनाने के निर्देश भी दिए गए थे, लेकिन अब राजधानी रायपुर के सड़कों के धंसने का सिलसिला शुरू हो गया है, जिसे लेकर कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय ने बीजेपी की पूर्ववर्ती सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.
राहगीरों को अवागमन में न हो परेशानी
राजधानी के अग्रसेन चौक इलाके की सड़क खस्ताहाल हो गई है, जिसे देखते हुए गड्ढे को भरने का काम किया जा रहा है. इस बीच रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय मौके पर मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द इस काम को पूरा करने का निर्देश दिया, जिससे स्थानीय समेत राहगीरों को अवागमन में किसी तरह की परेशानी न हो.
विकास उपाध्याय ने राजेश मूणत पर लगाया आरोप
इस दौरान विकास उपाध्याय ने कहा कि सड़कों के नीचे सिर्फ मट्टी भरी हुई है, जिसकी वजह से सड़कें धंस रही हैं. उपाधयाय ने कहा कि रायपुर पश्चिम के विधायक और पीडब्ल्यूडी मंत्री रहे राजेश मूणत ने इन सड़कों का निर्माण कराया था, जिसमें बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार किया गया है, जिसकी जांच की उपाध्याय ने राज्य सरकार से मांग की है. अब देखने वाली बात है कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार द्वारा निर्मित सड़क की जांच को लेकर राज्य सरकार क्या निर्णय लेती है.