रायपुर: प्रशासन के आदेश के बाद 21 सितंबर रात 9 बजे से 28 सितंबर तक पूरे जिले में लॉकडाउन की घोषणा की गई है. इस बार यह लॉकडाउन पहले के मुकाबले काफी अलग है. इस बार लॉकडाउन में प्रशासन ने दूध के लिए सुबह 1:30 घंटे और शाम को 1:30 घंटे ही दुकान खोलने की इजाजत दी है. इस बार के लॉकडाउन में सभी राशन दुकानों को बंद रखा गया है. पुलिस ने भी बैरिकेडिंग लगाकर सख्ती से कार्रवाई कर रही है और बेवजह घूमने वालों पर चालन कर रही है, लेकिन इस बीच राजधानी में सभी आयरन कंपनी और स्पंज कंपनी लॉकडाउन की मार से बचे हुए हैं.
पढ़ें- लॉकडाउन के पहले दिन पेट्रोल पंप संचालकों की मनमानी, मदद के लिए भटकते रहे जरूरतमंद
कंपनी में फौलो किए जा रहे कोरोना रूल्स
जूनियर मैनेजर अखिलेश झा ने बताया कि इस बार सभी कंपनियां बंद होने से बच गई है. हालांकि अभी सिर्फ आधे वर्कर्स को ही काम पर बुलाया जा रहा है और सुरक्षा की दृष्टि से भी सभी इंतजाम कंपनी में किए हुए हैं. सभी वर्कर को कंपनी के अंदर मास्क पहना जरूरी है. वहीं कंपनी के अंदर जाते ही सबसे पहले चौकीदार वर्कर का थर्मल स्कैन करता है और उसके बाद वर्कर सैनिटाइजर टनल से गुजारने के बाद कंपनी में अंदर जाता है. कंपनी से निकलते वक्त भी यही प्रोसेस दोहराया जा रहा है.