रायपुरः अभनपुर जनपद क्षेत्र में पंचायत प्रतिनिधियों की ओर से पद का गलत तरीके से इस्तेमाल कर भ्रष्टाचार करने की शिकायतें सामने आती जा रही है. क्षेत्र में अभी तक भ्रष्टाचार के मामले में चार ग्राम पंचायत के सरपंचों को बर्खास्त किया जा चुका है.
हाल ही में अभनपुर जनपद के दुलना ग्राम पंचायत में नया भ्रष्टाचार का मामला का सामने आया है. ग्रामीणों ने उपसरपंच पर पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए. जनपद पंचायत से मामले की शिकायत की है.
पद का गलत उपयोग का आरोप
अभनपुर जनपद के ग्राम पंचायत पंचों ने उपसरपंच हेमंत साहू पर चूना पत्थर खदान और क्रेशर मशीन संचालन के लिए अपने पिता रामनारायण साहू के नाम पर अनुमति प्रदान करने का आरोप लगाया है. पंचों ने बताया कि पंचायत बैठक पंजी में गलत तरीके से नाम दर्जकर उपसरपंच ने यह काम किया है. साथ ही मामले में सरपंच के शामिल होने की बात भी कही जा रही है.
पढ़ेः-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली रवाना, कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
बता दें कि कुछ दिन पहले ही ग्राम पंचायत दुलना के सरपंच ढाल साहू को गलत तरीके से रेत खदान की अनुमति देने के मामले में पंचायत अधिनियम के धारा 40 के तहत पद से बर्खास्त हो चुका है.
'जांच रिपोर्ट आने पर होगी कार्रवाई'
जनपद पंचायत अभनपुर से आए जांच अधिकारी ने बताया कि 'शिकायत पर दोनों पक्षों का बयान लिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
वहीं उपसरपंच हेमन्त साहू ने बताया कि 'उनके पिता ने खदान वाली के लिए अलग से टेंडर भरा था और उनका अलग कारोबार है. साथ ही उसने शिकायतकर्ताओं के आरोप को बेबुनियाद बताया है'.