रायपुर: बीजेपी ने कांग्रेस प्रत्याशी और रायपुर महापौर प्रमोद दुबे के खिलाफ निर्वाचन आयोग से शिकायत की है.
कुर्ते पर लगा रखा था पंजे का निशान
निर्वाचन आयोग से शिकायत करते हुए बीजेपी ने आरोप लगाया है कि, प्रमोद दुबे ने मतदान के दौरान अपने कुर्ते पर कांग्रेस के चुनाव चिन्ह का बैच लगा रखा था, जो आचार संहिता का उल्लंघन है.
सुशील आनंद शुक्ला के खिलाफ भी शिकायत
इसके साथ ही बीजेपी ने कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला पर भी मतदान केंद्र के भीतर VVPAT की तस्वीर लेने की शिकायत की है.