ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौत पर मुआवजा: सरकार ने दी 50-50 हजार की राशि - compensation on death from corona

छत्तीसगढ़ में कोरोना से होने वाली मौतों में प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा राशि दी है. उन्हें 50-50 हजार रुपये की मुआवजा राशि दी गई है.

compensation on death from corona
कोरोना से मौत पर मुआवजा
author img

By

Published : Feb 21, 2022, 9:43 PM IST

रायपुर: प्रदेश में कोरोना से मौतों पर मुआवजा बांटा गया है. कोरोनों से मरने वाले लोगों के परिजनों को मुआवजा राशि बांटी गई है. 19 हजार 296 मामलों में अब तक 96 करोड़ 48 लाख रुपए की राशि दी जा चुकी (Compensation on death due to corona in Chhattisgarh ) है. कोरोना से हुई मौत के लिए रायपुर में सर्वाधिक 14 करोड़ 72 लाख रुपए की राशि परिजनों को दी गई है. दुर्ग में 14 करोड़ 67 लाख रुपए, बिलासपुर में 7 करोड़ 81 लाख रुपए, रायगढ़ में 6 करोड़ 59 लाख रुपए, राजनांदगांव में 6 करोड़ 64 लाख रुपए की राशि परिजनों को सरकार द्वारा बांटी गई है.

22 हजार से ज्यादा आवेदन हुए थे प्राप्त

आपदा प्रबंधन विभाग की मानें तो इस संक्रमण से मृत हुए व्यक्तियों के परिजनों से 22 हजार 310 आवेदन प्राप्त हुए थे. जिनमें 19 हजार 462 पात्र पाए गए. इन पात्र प्रकरणों में 19 हजार 296 आवेदकों को भुगतान किया जा चुका है. कोरोना से हुए मौत के प्रत्येक प्रकरण पर शासन की ओर से निर्धारित राशि 50-50 हजार रुपया भुगतान किया जा रहा है. अन्य प्रकरणों पर आवश्यक दस्तावेज जमा कराने के बाद राशि भुगतान की जा रही है. जैसे-जैसे परिजनों के आवेदन प्राप्त हो रहे हैं. उनकी जांच कर उन्हें भुगतान किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: बिलासपुर सिम्स में बच्चों की मौत का सिलसिला जारी, प्रबंधन मामले को दबाने में जुटा

इतना हुआ भुगतान

राजस्व आपदा प्रबंधन की मानें तो जिन प्रकरणों में भुगतान राशि दी गई है. उनमें रायपुर से 2944 प्रकरणों पर 14.72 करोड़ रुपए, बलौदाबाजार से 1030 प्रकरणों पर 5.15 करोड़ रुपए, गरियाबंद से 227 प्रकरणों पर 1.13 करोड़ रुपए, धमतरी से 692 प्रकरणों पर 3.46 करोड़ रुपए, महासमुंद से 766 प्रकरणों पर 3.83 करोड़ रुपए, बिलासपुर से 1563 प्रकरणों पर 7.81 करोड़ रुपए, मुंगेली से 386 प्रकरणों पर 1.93 करोड़ रुपए, कोरबा से 907 प्रकरणों पर 4.53 करोड़ रुपए, जांजगीर-चांपा से 1130 प्रकरणों पर 5.65 करोड़ रुपए, रायगढ़ से 1318 प्रकरणों पर 6.59 करोड़ रुपए, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से 189 प्रकरणों पर 94.5 लाख रुपए प्रकरणों का परीक्षण कर भुगतान किया गया है.

इसी तरह बस्तर से 271 प्रकरणों पर 1.35 करोड़ रुपए, कोण्डागांव से 104 प्रकरणों पर 52 लाख रुपए, कांकेर से 345 प्रकरणों पर 1.72 करोड़ रुपए, दंतेवाड़ा से 86 प्रकरणों पर 43 लाख रुपए, सुकमा से 31 प्रकरणों पर 15.5 लाख रुपए, नारायणपुर से 21 प्रकरणों पर 10.5 लाख रुपए, बीजापुर से 72 प्रकरणों पर 36 लाख रुपए, सरगुजा से 224 प्रकरणों पर 1.12 करोड़ रुपए, सूरजपुर से 243 प्रकरणों पर 1.21 करोड़ रुपए, बलरामपुर से 136 प्रकरणों पर 68 लाख रुपए, कोरिया से 261 प्रकरणों पर 1.30 करोड़ रुपए, जशपुर से 321 प्रकरणों पर 1.60 करोड़, दुर्ग से 2934 प्रकरणों पर 14.67 करोड़ रुपए, राजनांदगांव से 1328 प्रकरणों पर 6.64 करोड़ रुपए, बालोद से 758 प्रकरणों पर 3.79 करोड़ रुपए, बेमेतरा से 729 प्रकरणों पर 3.64 करोड़ रुपए, कबीरधाम से 280 प्रकरणों पर 1.40 करोड़ रुपए परीक्षण कर भुगतान किया गया है.

रायपुर: प्रदेश में कोरोना से मौतों पर मुआवजा बांटा गया है. कोरोनों से मरने वाले लोगों के परिजनों को मुआवजा राशि बांटी गई है. 19 हजार 296 मामलों में अब तक 96 करोड़ 48 लाख रुपए की राशि दी जा चुकी (Compensation on death due to corona in Chhattisgarh ) है. कोरोना से हुई मौत के लिए रायपुर में सर्वाधिक 14 करोड़ 72 लाख रुपए की राशि परिजनों को दी गई है. दुर्ग में 14 करोड़ 67 लाख रुपए, बिलासपुर में 7 करोड़ 81 लाख रुपए, रायगढ़ में 6 करोड़ 59 लाख रुपए, राजनांदगांव में 6 करोड़ 64 लाख रुपए की राशि परिजनों को सरकार द्वारा बांटी गई है.

22 हजार से ज्यादा आवेदन हुए थे प्राप्त

आपदा प्रबंधन विभाग की मानें तो इस संक्रमण से मृत हुए व्यक्तियों के परिजनों से 22 हजार 310 आवेदन प्राप्त हुए थे. जिनमें 19 हजार 462 पात्र पाए गए. इन पात्र प्रकरणों में 19 हजार 296 आवेदकों को भुगतान किया जा चुका है. कोरोना से हुए मौत के प्रत्येक प्रकरण पर शासन की ओर से निर्धारित राशि 50-50 हजार रुपया भुगतान किया जा रहा है. अन्य प्रकरणों पर आवश्यक दस्तावेज जमा कराने के बाद राशि भुगतान की जा रही है. जैसे-जैसे परिजनों के आवेदन प्राप्त हो रहे हैं. उनकी जांच कर उन्हें भुगतान किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: बिलासपुर सिम्स में बच्चों की मौत का सिलसिला जारी, प्रबंधन मामले को दबाने में जुटा

इतना हुआ भुगतान

राजस्व आपदा प्रबंधन की मानें तो जिन प्रकरणों में भुगतान राशि दी गई है. उनमें रायपुर से 2944 प्रकरणों पर 14.72 करोड़ रुपए, बलौदाबाजार से 1030 प्रकरणों पर 5.15 करोड़ रुपए, गरियाबंद से 227 प्रकरणों पर 1.13 करोड़ रुपए, धमतरी से 692 प्रकरणों पर 3.46 करोड़ रुपए, महासमुंद से 766 प्रकरणों पर 3.83 करोड़ रुपए, बिलासपुर से 1563 प्रकरणों पर 7.81 करोड़ रुपए, मुंगेली से 386 प्रकरणों पर 1.93 करोड़ रुपए, कोरबा से 907 प्रकरणों पर 4.53 करोड़ रुपए, जांजगीर-चांपा से 1130 प्रकरणों पर 5.65 करोड़ रुपए, रायगढ़ से 1318 प्रकरणों पर 6.59 करोड़ रुपए, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से 189 प्रकरणों पर 94.5 लाख रुपए प्रकरणों का परीक्षण कर भुगतान किया गया है.

इसी तरह बस्तर से 271 प्रकरणों पर 1.35 करोड़ रुपए, कोण्डागांव से 104 प्रकरणों पर 52 लाख रुपए, कांकेर से 345 प्रकरणों पर 1.72 करोड़ रुपए, दंतेवाड़ा से 86 प्रकरणों पर 43 लाख रुपए, सुकमा से 31 प्रकरणों पर 15.5 लाख रुपए, नारायणपुर से 21 प्रकरणों पर 10.5 लाख रुपए, बीजापुर से 72 प्रकरणों पर 36 लाख रुपए, सरगुजा से 224 प्रकरणों पर 1.12 करोड़ रुपए, सूरजपुर से 243 प्रकरणों पर 1.21 करोड़ रुपए, बलरामपुर से 136 प्रकरणों पर 68 लाख रुपए, कोरिया से 261 प्रकरणों पर 1.30 करोड़ रुपए, जशपुर से 321 प्रकरणों पर 1.60 करोड़, दुर्ग से 2934 प्रकरणों पर 14.67 करोड़ रुपए, राजनांदगांव से 1328 प्रकरणों पर 6.64 करोड़ रुपए, बालोद से 758 प्रकरणों पर 3.79 करोड़ रुपए, बेमेतरा से 729 प्रकरणों पर 3.64 करोड़ रुपए, कबीरधाम से 280 प्रकरणों पर 1.40 करोड़ रुपए परीक्षण कर भुगतान किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.