रायपुरः नगर निगम में MIC की बैठक से पहले नशे में धुत चपरासियों ने हंगामा कर दिया और निगम के एक कर्मचारी सुभाष सोहने पर हमला कर दिया, जिससे सोहने की नाक पर चोट आई है.
कर्मचारी सुभाष सोहने ने आरोप लगाया है कि दोनों चपरासी विजय तांडी और उसका साथी संजय पटेल शराब के नशे में धुत थे. इसी दौरान काम को लेकर सुभाष सोहने और चपरासी विजय तांडी के बीच विवाद हुआ और चपरासी तांडी ने सोहने पर हमला कर दिया, जिसमें सोहने जख्मी हो गया.
हंगामे के चलते थोड़ी देर वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इसके बाद कर्मचारी और अधिकारी MIC कक्ष में चले गए और MIC की बैठक शुरू हो गई. बता दें कि अभी तक किसी भी पक्ष से इस मामले में कोई शिकायत नहीं की गई है.