रायपुर: कोरोना संक्रमण के कारण सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स लंबे समय तक बंद थे, लेकिन अब उसके संचालन की अनुमति मिल गई है. छत्तीसगढ़ शासन वाणिज्य कर विभाग ने सभी कलेक्टरों को सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स, थिएटर के संचालन की अनुमति दी है. हालांकि इस दौरान कोविड-19 के गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें: EXCLUSIVE: 'मोर छंइया भुंइया' के 20 साल पूरे, अनुज शर्मा ने साझा किए कई किस्से
50% ऑक्यूपेंसी में नहीं निकलेगी फिल्म की लागत
डायरेक्टर प्रोड्यूसर मनोज वर्मा ने कहा कि कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है और हम सभी इसका सपोर्ट कर रहे हैं. अभी कोई नई फिल्में आई नहीं हैं, जो पुरानी फिल्में बंद कर रखी हैं, वही रिलीज हो पाएगी, लेकिन प्रोड्यूसर का बहुत बड़ा नुकसान होगा, क्योंकि 50% ऑक्यूपेंसी में फिल्म की लागत निकलेगी ही नहीं.