ETV Bharat / state

रायपुर : रंग-बिरंगी राखियों से गुलजार है बाजार, डोरेमोन और पबजी राखी की खास डिमांड - रायपुर न्यूज

राखी को देखते हुए बाजारों में खासी रौनक देखने को मिल रही है. बाजारों में कई तरह की राखियां हैं जो बच्चों को आकर्षित कर रही हैं.

बाजारों में कई तरह की राखियां
author img

By

Published : Aug 13, 2019, 9:49 AM IST

Updated : Aug 13, 2019, 12:39 PM IST

रायपुर : पूरे देश में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस और राखी का पावन पर्व एक साथ मनाया जाएगा. राखी के त्योहार को लेकर राजधानी के बाजारों में खासी रौनक दिखाई दे रही है. बाजारों में तरह-तरह की राखियां देखने को मिल रही हैं.

रंग-बिरंगी राखियों से गुलजार है बाजार, डोरेमोन और पबजी राखी की खास डिमांड


राखियों की कई तरह की वैरायटी बाजार में उपलब्ध है. बहनें अपने भाइयों की कलाई पर बांधने के लिए खास तरह की राखियां और रेशम की डोरियां खरीद रही हैं.
दुकानों में दिखी कई प्रकार की राखियां
राखियों का यह बाजार राजधानी में पिछले 15 दिनों से सजा हुआ है, लेकिन शुरुआती दौर में राखियों की इन दुकानों में भीड़ न के बराबर हुआ करती थी, लेकिन जैसे-जैसे राखी का त्योहार नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे राखियों की दुकानों में भीड़ भी बढ़ती जा रही है और लोग अपनी पसंद की राखियां खरीद रहे हैं.

पढ़ें- EXCLUSIVE: इस तरह मुश्किलों को पार कर पाई मंजिल, 'गोल्डन गर्ल' श्रुति यादव की कहानी उनकी जुबानी
इस बार बाजार में डोरेमोन, पबजी, मेरे भैया की राखी, छोटा भीम जैसी कई किस्मों की राखियां दिखाई दे रही हैं. बाजार में 10 रुपए से लेकर लगभग डेढ़ सौ रुपए तक की राखी बिक रही है.

रायपुर : पूरे देश में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस और राखी का पावन पर्व एक साथ मनाया जाएगा. राखी के त्योहार को लेकर राजधानी के बाजारों में खासी रौनक दिखाई दे रही है. बाजारों में तरह-तरह की राखियां देखने को मिल रही हैं.

रंग-बिरंगी राखियों से गुलजार है बाजार, डोरेमोन और पबजी राखी की खास डिमांड


राखियों की कई तरह की वैरायटी बाजार में उपलब्ध है. बहनें अपने भाइयों की कलाई पर बांधने के लिए खास तरह की राखियां और रेशम की डोरियां खरीद रही हैं.
दुकानों में दिखी कई प्रकार की राखियां
राखियों का यह बाजार राजधानी में पिछले 15 दिनों से सजा हुआ है, लेकिन शुरुआती दौर में राखियों की इन दुकानों में भीड़ न के बराबर हुआ करती थी, लेकिन जैसे-जैसे राखी का त्योहार नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे राखियों की दुकानों में भीड़ भी बढ़ती जा रही है और लोग अपनी पसंद की राखियां खरीद रहे हैं.

पढ़ें- EXCLUSIVE: इस तरह मुश्किलों को पार कर पाई मंजिल, 'गोल्डन गर्ल' श्रुति यादव की कहानी उनकी जुबानी
इस बार बाजार में डोरेमोन, पबजी, मेरे भैया की राखी, छोटा भीम जैसी कई किस्मों की राखियां दिखाई दे रही हैं. बाजार में 10 रुपए से लेकर लगभग डेढ़ सौ रुपए तक की राखी बिक रही है.

Intro:रायपुर राजधानी रायपुर सहित पूरे देश में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस और राखी का पावन पर्व एक साथ मनाया जाएगा राखी और 15 अगस्त 19 सालों बाद ऐसा संयोग बना है कि राखी का पावन पर्व और आजादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस एक साथ मनाया जाएगा राखी त्यौहार को लेकर बाजार में रौनक बढ़ गई है Body:राखियों की कई तरह की वैरायटी बाजार में उपलब्ध है 3 दिन के बाद राखी का पर्व मनाया जाएगा और राखी त्यौहार को लेकर बाजार में रौनक भी बढ़ गई है और लोग अपने भाइयों की कलाई पर बांधने के लिए अपने अपने पसंद की राखियां और रेशम की डोरीया खरीद रहे Conclusion:राखियों का यह बाजार राजधानी में पिछले 15 दिनों से सजा हुआ है लेकिन शुरुआती दौर में राखियों की इन दुकानों में भीड़ नहीं के बराबर हुआ करती थी लेकिन जैसे-जैसे राखी का त्यौहार नजदीक आते जा रहा है वैसे वैसे राखियो की दुकानों में भीड़ भी बढ़ती जा रही है और लोग अपनी पसंद की राखियां खरीद रहें इस बार बाजार में डोरेमोन पबजी मेरे भैया की राखी छोटा भीम जैसे कई किस्मो की राखियां बाजार में उपलब्ध है बाजार में 10 रुपये से लेकर लगभग डेढ़ सौ रुपये तक कि राखी बाजार में उपलब्ध है महगाई कि मार इस राखी बाजार पर भी पड़ी है आज से 10 दिन पहले दुकानदारो ने जब अपनी दुकान सजाई थी उस समय मंहगी राखियो कि डिमांड थी लेकिन आज वो डिमांड आज नज़र नही आ रही


बाइट मोहम्मद गुलाम मुस्तफा खान दुकानदार


बाइट आस्था सिन्हा डार्क ब्लू कलर कपड़ा पहने हुए खरीददार


वाइट प्रीति ब्लू वाइट कपड़ा पहने हुए खरीदार


रितेश तंबोली etv भारत रायपुर
Last Updated : Aug 13, 2019, 12:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.