रायपुर : एबीवीपी ने डागा कन्या महाविद्यालय में समिति को हटाने और संगीत के छात्रों को प्रवेश देने को लेकर कैंपस में प्रदर्शन किया है. इसके बाद एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. एबीवीपी के छात्र नेताओं ने प्रिंसिपल संगीता घई पर आरोप लगाया है कि वह महाविद्यालय में अपनी मनमानी चला रही हैं और छात्रों को संगीत में एडमिशन नहीं दे रही हैं. आरोप है कि महाविद्यालय समिति ने संगीत विषय को बिना किसी के आदेश और किसी सूचना के बंद कर दिया है.
कॉलेज को दिया गया है आदेश
छात्रों का कहना है कि वे पिछले 3 माह से कुलपति, उच्च शिक्षा मंत्री, सचिव, राज्यपाल, जिलाधीश सहित सभी जगहों पर आवेदन दिए जा चुके हैं. इसके बाद उन्हें आश्वासन दिया गया है कि प्रवेश जरूर दिया जाएगा, लेकिन कॉलेज को आदेश दे दिया गया है कि विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाए. इसके बाद भी महाविद्यालय समिति और प्राचार्य अपनी मनमानी कर रहे हैं. संगीत में किसी को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है.
संगीत को किया बंद
महाविद्यालय की प्रिंसिपल घई का कहना है कि संगीत में अभी तक उनके यहां एडमिशन करवाने कोई छात्र या छात्रा नहीं पहुंचे हैं. पिछले साल सिर्फ तीन बच्चों ने इस विषय में एडमिशन लिया था, जिसमें से एक फेल हो गया, एक पास हुई है और एक सप्लीमेंट्री आया है. इस साल संगीत में कोई भी एडमिशन करवाने नहीं आ रहा है, इसलिए इस विषय को बंद कर दिया गया है.