रायपुर: कोरोना संक्रमण के घटते मामलों को देखते हुए रायपुर रविवार को अनलॉक कर दिया गया है. रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार (Raipur Collector Saurabh Kumar) ने बुधवार को यह आदेश जारी किया. जिसमें रविवार को अनलॉक करने की बात कही गई है. अब रविवार को भी दोपहर 2 बजे तक बाजार खुलेंगे. दोपहर दो बजे के बाद से लॉकडाउन के नियम का पालन करना होगा. संडे के दिन शाम 7 बजे तक ब्यूटी पार्लर और सैलून को खुला रखने की छूट दी गई है. अब तक हर रविवार को टोटल लॉकडाउन रहता था.
होटलों को 50 फीसदी की क्षमता के साथ खोलने की अनुमति
जिले में लगातार अनलॉक की प्रक्रिया जारी है. रायपुर कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए रविवार को बाजार खोलने की अनुमति दी गई है. हालांकि रविवार को दुकानें 2 बजे तक ही खुल पाएंगी. ब्यूटी पार्लर और सैलून 7 बजे तक खुले रहेंगे. आदेश के बाद अब शॉपिंग मॉल, कमर्शियल काम्प्लेक्स, फल -सब्जी मंडी, राशन दुकानें, जिम, पार्क, क्लब खुले रहेंगे. इसके अलावा शराब दुकानें स्पा ,शो रूम, ठेले, गुमटी खुले रहेंगे. रविवार को दोपहर 2 बजे तक रेस्टोरेंट, होटलों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालन करने की अनुमति दी गई है.
रायपुर में अब बजेगा ब्रास बैंड, धुमाल और बैंड बाजा, अनलॉक के बाद मिली अनुमति
मैरिज हॉल और रेस्टोरेंट रात 10 बजे तक रहेंगे खुले
रविवार को 2 बजे के बाद लॉकडाउन लग जाएगा. इस दौरान चौक-चौराहों में पुलिस बल तैनात रहेंगे. इसके साथ ही इमरजेंसी सेवाएं उपलब्ध रहेंगे. दिन में अस्पताल मेडिकल दुकानें, पेट्रोल पंप, फल-सब्जी की दुकानें संचालित होंगी. शासकीय उचित मूल्य की दुकाने खुलेंगी. वहीं विवाह प्रयोजन के लिए मैरिज हॉल खुले रहेंगे. विवाह प्रयोजन के लिए इन हाउस की सुविधा सहित मैरिज हॉल और रेस्टोरेंट को रात 10 बजे तक खोलने की इजाजत दे दी गई है.