ETV Bharat / state

रायपुर में लॉकडाउन का अधिकारियों ने लिया जायजा - Raipur District Administration

राजधानी रायपुर में शुक्रवार शाम 6 बजे से लॉकडाउन की शुरुआत हो गई है. ऐसे में प्रशासन ने लोगों के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन जारी किया है. अगर लोगों को बाहर जाना है, तो एप पर आवेदन कर पास बनवा सकते हैं.

Officers reviewed the lockdown
लॉकडाउन का अधिकारियों ने लिया जायजा
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 10:57 AM IST

Updated : Apr 10, 2021, 11:55 AM IST

रायपुरः शुक्रवार की शाम से राजधानी रायपुर में लॉकडाउन लगा दिया गया है. 9 अप्रैल की शाम 6 बजे से गाइडलाइन लागू हो गई है. लॉकडाउन शहर में करीब 1 घंटे की देरी से प्रभावी हो पाया. रायपुर में 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लोगों को किराना का सामान, सब्जी नहीं मिलेगी. शहर में सरकारी काम और नगर निगम, रेलवे, एयरपोर्ट, बस स्टैंड, फायर डिपार्टमेंट, अस्पताल को छोड़कर प्राइवेट ऑफिस, मॉल, पार्क, धार्मिक स्थल भी बंद कर दिए गए हैं.

लॉकडाउन का अधिकारियों ने लिया जायजा

रायपुर कलेक्टर एस भारतीदासन और SSP अजय यादव समेत सभी CSP, थानों के प्रभारी, जिला प्रशासन के आला अफसर, लॉकडाउन की पहली शाम सड़क पर उतरे. कलेक्टर ने कहा कि बेवजह सड़कों पर घूमना बैन कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस के अफसर माइक के जरिए लोगों से घर पर रहने की अपील करते नजर आए.

जानिए छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन का टोटल अपडेट

बाहर जाने के लिए ई-पास लिंक जारी

जिला प्रशासन की तरफ से वैवाहिक कार्यक्रम, अंत्येष्टि, दशगात्र जैसे कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए 10 लोगों को अनुमति होगी. इसके लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन दिया गया है. इसका लिंक Edistrict.cgstate.gov.in है. अनुविभागीय दण्डाधिकारी प्रणव सिंह ने बताया कि इस लिंक पर जाकर पास बनवा सकते हैं. उसके बाद आवेदन की स्थिति वाले कॉलम को क्लिक करने पर ऑनलाइन एप्लीकेशन लोड करना है. विवरण लिखने के बाद ओके बटन पर क्लिक करना है. इसके बाद मोबाइल पर मैसेज आएगा. अगर शादी के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो आवेदन में शादी के कार्ड या उसके डिटेल के साथ वर-वधू और उनके माता-पिता का आधार कार्ड लगेगा.

पास होगा जरूरी

बेहद जरूरी काम से अगर बाहर जाना हो, तो लोगों को ई-पास लेना होगा. ई-पास बनाने का एप मोबाइल पर डाउनलोड किया जा सकता है. यह मोबाइल ऐप- epass.cgcovid19.in है. ये एप प्ले स्टोर पर भी आपको मिल जाएगा. इस एप से यात्री अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. जो लोग ट्रेन, प्लेन, बस से यात्रा कर रहे हैं, उनका टिकट ही ई-पास माना जाएगा. जिन छात्रों की परीक्षा होगी, उनका एडमिट कार्ड ही उनका ई-पास होगा.

कोरोना ने तोडे़ सारे रिकॉर्ड: 11,447 नए केस और 63 की मौत

एप पर करना होगा आवेदन

अगर आपकी रिपोर्ट पाॅजिटिव है, तो आप होम आइसोलेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो रहा है. इसका लिंक https://homeisolation.cgcovid19.in है. इस संबंध में आपातकालीन हेल्पलाइन नम्बर- 7566100283, 7566100284 और 7566100285 है. इसके जरिए आप सभी प्रकार की जानकारी ले सकते हैं.

रायपुरः शुक्रवार की शाम से राजधानी रायपुर में लॉकडाउन लगा दिया गया है. 9 अप्रैल की शाम 6 बजे से गाइडलाइन लागू हो गई है. लॉकडाउन शहर में करीब 1 घंटे की देरी से प्रभावी हो पाया. रायपुर में 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लोगों को किराना का सामान, सब्जी नहीं मिलेगी. शहर में सरकारी काम और नगर निगम, रेलवे, एयरपोर्ट, बस स्टैंड, फायर डिपार्टमेंट, अस्पताल को छोड़कर प्राइवेट ऑफिस, मॉल, पार्क, धार्मिक स्थल भी बंद कर दिए गए हैं.

लॉकडाउन का अधिकारियों ने लिया जायजा

रायपुर कलेक्टर एस भारतीदासन और SSP अजय यादव समेत सभी CSP, थानों के प्रभारी, जिला प्रशासन के आला अफसर, लॉकडाउन की पहली शाम सड़क पर उतरे. कलेक्टर ने कहा कि बेवजह सड़कों पर घूमना बैन कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस के अफसर माइक के जरिए लोगों से घर पर रहने की अपील करते नजर आए.

जानिए छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन का टोटल अपडेट

बाहर जाने के लिए ई-पास लिंक जारी

जिला प्रशासन की तरफ से वैवाहिक कार्यक्रम, अंत्येष्टि, दशगात्र जैसे कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए 10 लोगों को अनुमति होगी. इसके लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन दिया गया है. इसका लिंक Edistrict.cgstate.gov.in है. अनुविभागीय दण्डाधिकारी प्रणव सिंह ने बताया कि इस लिंक पर जाकर पास बनवा सकते हैं. उसके बाद आवेदन की स्थिति वाले कॉलम को क्लिक करने पर ऑनलाइन एप्लीकेशन लोड करना है. विवरण लिखने के बाद ओके बटन पर क्लिक करना है. इसके बाद मोबाइल पर मैसेज आएगा. अगर शादी के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो आवेदन में शादी के कार्ड या उसके डिटेल के साथ वर-वधू और उनके माता-पिता का आधार कार्ड लगेगा.

पास होगा जरूरी

बेहद जरूरी काम से अगर बाहर जाना हो, तो लोगों को ई-पास लेना होगा. ई-पास बनाने का एप मोबाइल पर डाउनलोड किया जा सकता है. यह मोबाइल ऐप- epass.cgcovid19.in है. ये एप प्ले स्टोर पर भी आपको मिल जाएगा. इस एप से यात्री अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. जो लोग ट्रेन, प्लेन, बस से यात्रा कर रहे हैं, उनका टिकट ही ई-पास माना जाएगा. जिन छात्रों की परीक्षा होगी, उनका एडमिट कार्ड ही उनका ई-पास होगा.

कोरोना ने तोडे़ सारे रिकॉर्ड: 11,447 नए केस और 63 की मौत

एप पर करना होगा आवेदन

अगर आपकी रिपोर्ट पाॅजिटिव है, तो आप होम आइसोलेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो रहा है. इसका लिंक https://homeisolation.cgcovid19.in है. इस संबंध में आपातकालीन हेल्पलाइन नम्बर- 7566100283, 7566100284 और 7566100285 है. इसके जरिए आप सभी प्रकार की जानकारी ले सकते हैं.

Last Updated : Apr 10, 2021, 11:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.