रायपुर: राजधानी रायपुर के नव पदस्थ कलेक्टर एस भारतीदासन ने जिले तमाम आला अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में कलेक्टर ने समाजिक मुद्दों से जुड़े काम को जल्द से जल्द निपटने के निर्देश दिए.
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए कलेक्टर ने बताया कि जिले में आम जनता की मूलभूत समस्याओं के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, जल संकट समेत कई अहम मुद्दे पर चर्चा हुई है. कलेक्टर ने जिले के तमाम रुके हुए काम के साथ आम लोगों की मूलभूत समस्याओं को निपटने के निर्देश दिए.
पॉलिथीन मुक्त जिला बनाने की पहल
कलेक्टर ने कहा कि मानसून में अब कुछ ही दिन बचे हैं. जिसमें मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ जाता है. जिसे लेकर प्रशासन के साथ जिले के अस्पतालों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. कलेक्टर ने गर्मी में जल संकट से निपटने के लिए शासकीय कार्यालयों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने पर जोर देने की बात कही है. उन्होंने कहा कि राजधानी को पॉलिथीन मुक्त बनाने की दिशा में भी पहल की जा रही है.