ETV Bharat / state

देरी से जांच कराने के कारण हो रही कोरोना से मौत: CMHO मीरा बघेल - Raipur Health Department

कोरोना से छत्तीसगढ़ में हालत बेकाबू हैं. हर दिन 10 हजार से ऊपर नए केस सामने आ रहे हैं. गुरुवार को 10,652 नए कोरोना केस मिले हैं, वहीं 72 लोगों की जान भी गई है. ऐसे में लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है. रायपुर CMHO मीरा बघेल ने बताया कि लोग देरी से जांच करवा रहे हैं, जिसके कारण स्थिति गंभीर हो रही है.

Meera Baghel CMHO
मीरा बघेल CMHO
author img

By

Published : Apr 9, 2021, 10:06 AM IST

रायपुरः जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के आंकड़े चौंकाने वाले आ रहे हैं. कोरोना संक्रमण के कारण मौत के आंकड़े भी लगातार बढ़ रहे हैं. रायपुर जिले में कोविड केयर सेंटर की स्थिति को लेकर जिले की CMHO मीरा बघेल ने बताया कि हम अच्छी से अच्छी व्यवस्था करने में जुटे हुए हैं.

CMHO मीरा बघेल ने बताई कोरोना से मौत की वजह


अस्पताल में बेड की व्यवस्था को लेकर डॉक्टर मीरा बघेल ने बताया कि अस्पतालों में बेड की कमी नहीं है. जरूरत है तो ऑक्सीजन वाले बेड की. जितने भी पेशेंट आ रहे हैं, ज्यादातर लोगों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है. वर्तमान में ऑक्सीजन वाले 300 के करीब बेड हैं. आने वाले दिनों में 2 हजार 500 से लेकर 3 हजार तक ऑक्सीजन वाले बेड तैयार करने की योजना है.

वैक्सीनेशन में नहीं हो रही कमी

CMHO मीरा बघेल ने बताया कि जिले में वैक्सीन की कमी नहीं है. सुबह और शाम दिल्ली और मुंबई दोनों जगहों से फ्लाइट से वैक्सीनेशन आती है. आरटीपीसीआर और एंटीजन किट की कमी पर सीएमएचओ ने बताया कि कोविड जांच किट की भी कमी नहीं है. हमें टारगेट के अनुसार टेस्ट करना होता है. अगर हम दोगुना या तीन गुणा टेस्ट करने लग जाएंगे, तो किट की कमी हो जाती. उन्होंने कहा कि जांच किट की कोई कमी नहीं है.

PM मोदी की वर्चुअल कोविड बैठक में शामिल हुए सीएम भूपेश बघेल

देरी से जांच करवाने के कारण हो रही मौत

मीरा बघेल ने कहा कि लोग देरी से जांच करवा रहे हैं. इसी कारण से ज्यादा लोगों की जान जा रही है. जांच करवाने के बाद देर से अस्पताल पहुंच रहे हैं. अधिकतर मरीज उस समय अस्पताल पहुंच रहे हैं, जब सांस लेने में ज्यादा तकलीफ हो रही है. ऐसी स्थिति में किसी को भी बचा पाना मुश्किल होता है.

रायपुरः जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के आंकड़े चौंकाने वाले आ रहे हैं. कोरोना संक्रमण के कारण मौत के आंकड़े भी लगातार बढ़ रहे हैं. रायपुर जिले में कोविड केयर सेंटर की स्थिति को लेकर जिले की CMHO मीरा बघेल ने बताया कि हम अच्छी से अच्छी व्यवस्था करने में जुटे हुए हैं.

CMHO मीरा बघेल ने बताई कोरोना से मौत की वजह


अस्पताल में बेड की व्यवस्था को लेकर डॉक्टर मीरा बघेल ने बताया कि अस्पतालों में बेड की कमी नहीं है. जरूरत है तो ऑक्सीजन वाले बेड की. जितने भी पेशेंट आ रहे हैं, ज्यादातर लोगों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है. वर्तमान में ऑक्सीजन वाले 300 के करीब बेड हैं. आने वाले दिनों में 2 हजार 500 से लेकर 3 हजार तक ऑक्सीजन वाले बेड तैयार करने की योजना है.

वैक्सीनेशन में नहीं हो रही कमी

CMHO मीरा बघेल ने बताया कि जिले में वैक्सीन की कमी नहीं है. सुबह और शाम दिल्ली और मुंबई दोनों जगहों से फ्लाइट से वैक्सीनेशन आती है. आरटीपीसीआर और एंटीजन किट की कमी पर सीएमएचओ ने बताया कि कोविड जांच किट की भी कमी नहीं है. हमें टारगेट के अनुसार टेस्ट करना होता है. अगर हम दोगुना या तीन गुणा टेस्ट करने लग जाएंगे, तो किट की कमी हो जाती. उन्होंने कहा कि जांच किट की कोई कमी नहीं है.

PM मोदी की वर्चुअल कोविड बैठक में शामिल हुए सीएम भूपेश बघेल

देरी से जांच करवाने के कारण हो रही मौत

मीरा बघेल ने कहा कि लोग देरी से जांच करवा रहे हैं. इसी कारण से ज्यादा लोगों की जान जा रही है. जांच करवाने के बाद देर से अस्पताल पहुंच रहे हैं. अधिकतर मरीज उस समय अस्पताल पहुंच रहे हैं, जब सांस लेने में ज्यादा तकलीफ हो रही है. ऐसी स्थिति में किसी को भी बचा पाना मुश्किल होता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.