रायपुर : छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पहली प्रशासनिक सर्जरी की है. भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2006 बैच के अफसर पी. दयानंद को मुख्यमंत्री का सचिव नियुक्त किया गया है. उन्हें चिकित्सा शिक्षा सेवा विभाग का अतिरिक्त सचिव की भी जिम्मेदारी मिली है. इनके अलावा राज्य प्रशासनिक सेवा के डा. सुभाष सिंह राज सहित तीन को ओएसडी के रूप में तैनात किया गया है. जनसंपर्क आयुक्त मनीष सिंह की जगह अब विवेक पोरवाल को जनसंपर्क आयुक्त होंगे.
-
आज राज्य अतिथि गृह "पहुना" में मुख्यमंत्री श्री #विष्णुदेव_साय से सचिव श्री पी. दयानंद ने की सौजन्य मुलाकात।
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) December 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
- मुख्यमंत्री श्री साय ने उन्हें नया दायित्व मिलने पर शुभकामनाएं दीं।
- गौरतलब है कि श्री #पी_दयानंद भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2006 बैच के अधिकारी हैं और उन्हें… pic.twitter.com/HVFsyuEBdW
">आज राज्य अतिथि गृह "पहुना" में मुख्यमंत्री श्री #विष्णुदेव_साय से सचिव श्री पी. दयानंद ने की सौजन्य मुलाकात।
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) December 20, 2023
- मुख्यमंत्री श्री साय ने उन्हें नया दायित्व मिलने पर शुभकामनाएं दीं।
- गौरतलब है कि श्री #पी_दयानंद भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2006 बैच के अधिकारी हैं और उन्हें… pic.twitter.com/HVFsyuEBdWआज राज्य अतिथि गृह "पहुना" में मुख्यमंत्री श्री #विष्णुदेव_साय से सचिव श्री पी. दयानंद ने की सौजन्य मुलाकात।
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) December 20, 2023
- मुख्यमंत्री श्री साय ने उन्हें नया दायित्व मिलने पर शुभकामनाएं दीं।
- गौरतलब है कि श्री #पी_दयानंद भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2006 बैच के अधिकारी हैं और उन्हें… pic.twitter.com/HVFsyuEBdW
पी दयानंद ने की सीएम विष्णुदेव साय से मुलाकात : बुधवार को राज्य अतिथि गृह "पहुना" में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से सचिव पी. दयानंद ने की सौजन्य मुलाकात की. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उन्हें नया दायित्व मिलने पर शुभकामनाएं दीं. आपको बता दें कि पी दयानंद भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2006 बैच के अधिकारी हैं. उन्हें मुख्यमंत्री के सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है.
मुख्यमंत्री सचिवालय से भी हटे अधिकारी : मुख्यमंत्री की निजी स्थापना में अब ओएसडी के रूप में उमेश अग्रवाल और रविकांत मिश्रा और निज सचिव के रूप में दीपक अंधारे अपनी सेवाएं देंगे. कांग्रेस शासन काल में भूपेश सरकार के सभी अफसरों को सीएम सचिवालय से हटाया गया है. आइएएस परदेशी सिद्धार्थ कोमल, आइएएस अंकित आनंद, आइएएस डा. एस. भारतीदासन और आइएएस डीडी सिंह को मुख्यमंत्री सचिवालय से हटाया गया है.
आगामी दिनों में होंगे बड़े फेरबदल : प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद ये पहली नियुक्तियां हैं. इसे लेकर मंगलवार को सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से आदेश जारी किए गए हैं.अब मंत्रालय से लेकर प्रदेश के बड़े तमाम विभागीय अमला में अधिकारियों की नियुक्तियां जल्द की होंगी. एक बार फिर से ट्रांसफर और पोस्टिंग का दौर शुरू होगा. कई जिलों के कलेक्टर और एसपी भी हटाए जा सकते हैं.