ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री ट्रॉफी इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन: सीएम बघेल ने जीते हुए बैडमिंटन खिलाड़ियों को दिए अवार्ड

रायपुर का आई स्पोर्टिंग ग्राउंड में मुख्यमंत्री ट्रॉफी इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन के पांच फाइनल मुकाबले खेले गए. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल देखने पहुंचे हुए थे. टूर्नामेंट में जीतने वाले खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुरस्कार दिया.

मुख्यमंत्री ट्रॉफी इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन
मुख्यमंत्री ट्रॉफी इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन
author img

By

Published : Sep 25, 2022, 9:47 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर का आई स्पोर्टिंग ग्राउंड में आज मुख्यमंत्री ट्रॉफी इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन के 5 फाइनल मुकाबले खेले गए. फाइनल मुकाबला देखने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, महापौर एजाज ढेबर, विधायक कुलदीप जुनेजा, छत्तीसगढ़ बैडमिंटन एसोसिएशन के सेक्रेटरी संजय मिश्रा उपस्थित रहे. फाइनल मुकाबलों में खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त टक्कर का मुकाबला देखने को मिला. टूर्नामेंट में जीतने वाले खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुरस्कार दिया.

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड और श्रीलंका लीजेंड्स की टीम पहुंची रायपुर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बधाई संदेश

मुख्यमंत्री ट्रॉफी इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन फाइनल मुकाबलों के परिणाम

  • पुरूष एकल फाइनल में प्रियांशु राजावत (भारत) ने शुभंकर डे (भारत) को 21-13,21-11 से हराकर खिताब पर कब्जा किया.
  • महिला एकल फाइनल में तसनीम मीर (भारत) ने सामिया इमाद फारूकी (भारत) को 14-21,21-17, 21-11 से हराकर खिताब पर करुना किया.
  • महिला एकल फाइनल में तसनीम मीर (भारत) ने सामिया इमाद फारूकी (भारत) को 14-21, 21-17, 21-11 से हराकर खिताब पर कब्जा किया.
  • महिला युगल फाइनल में चिसातो होशी और मियू ताकाहाशी (जापान) की जोड़ी ने अपेक्षा नायक और वेंकटेश राम्या (भारत) को 12-21, 21-12, 21-7 से हराकर खिताब पर कब्जा किया.
  • पुरुष युगल फाइनल में ईशान भटनागर और साई प्रतीक के (भारत) की जोड़ी ने कृष्ण प्रसाद गरगा और विष्णुवर्धन गौड़ पंजाला (भारत) को 17-21, 21-15,23-21 कोसे हराकर खिताब पर कब्जा किया.

बता दें कि मुख्यमंत्री ट्रॉफी इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन का मुकाबला 20 सितंबर से शुरू हुआ था. इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए भारत सहित 15 देशों के खिलाड़ी रायपुर आए हुए थे. आज इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले खेले गए. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा " रायपुर में इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है, जिसमें दुनिया भर के खिलाड़ी आए हुए हैं. पद्म भूषण गोपीचंद भी फाइनल मुकाबला देखने के लिए रायपुर आज आए हुए हैं. आज फाइनल का मुकाबला देखने के लिए सिर्फ रायपुर ही नहीं बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ से खिलाड़ी और दर्शक यहां आए हुए हैं. मैं इस टूर्नामेंट मैं आए सभी खिलाड़ियों को बधाई देता हूं. बैडमिंटन टूर्नामेंट के साथ चेस टूर्नामेंट और अभी क्रिकेट मैचेस का भी आयोजन होने जा रहा है. छत्तीसगढ़ सरकार लगातार खेलों को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही है."

आदिवासी समाज के अधिकार में कटौती नहीं होगी: सीएम भूपेश बघेल ने कहा " अभी जिस तरह छत्तीसगढ़ के आदिवासी समाज के लोग मुझसे मिले. मैं यह कहना चाहता हूं कि किसी भी छत्तीसगढ़ के आदिवासी समाज के अधिकार में कटौती नहीं होगी. आदिवासियों का जो हक है उसके लिए हम लड़ेंगे."

रायपुर: राजधानी रायपुर का आई स्पोर्टिंग ग्राउंड में आज मुख्यमंत्री ट्रॉफी इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन के 5 फाइनल मुकाबले खेले गए. फाइनल मुकाबला देखने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, महापौर एजाज ढेबर, विधायक कुलदीप जुनेजा, छत्तीसगढ़ बैडमिंटन एसोसिएशन के सेक्रेटरी संजय मिश्रा उपस्थित रहे. फाइनल मुकाबलों में खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त टक्कर का मुकाबला देखने को मिला. टूर्नामेंट में जीतने वाले खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुरस्कार दिया.

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड और श्रीलंका लीजेंड्स की टीम पहुंची रायपुर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बधाई संदेश

मुख्यमंत्री ट्रॉफी इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन फाइनल मुकाबलों के परिणाम

  • पुरूष एकल फाइनल में प्रियांशु राजावत (भारत) ने शुभंकर डे (भारत) को 21-13,21-11 से हराकर खिताब पर कब्जा किया.
  • महिला एकल फाइनल में तसनीम मीर (भारत) ने सामिया इमाद फारूकी (भारत) को 14-21,21-17, 21-11 से हराकर खिताब पर करुना किया.
  • महिला एकल फाइनल में तसनीम मीर (भारत) ने सामिया इमाद फारूकी (भारत) को 14-21, 21-17, 21-11 से हराकर खिताब पर कब्जा किया.
  • महिला युगल फाइनल में चिसातो होशी और मियू ताकाहाशी (जापान) की जोड़ी ने अपेक्षा नायक और वेंकटेश राम्या (भारत) को 12-21, 21-12, 21-7 से हराकर खिताब पर कब्जा किया.
  • पुरुष युगल फाइनल में ईशान भटनागर और साई प्रतीक के (भारत) की जोड़ी ने कृष्ण प्रसाद गरगा और विष्णुवर्धन गौड़ पंजाला (भारत) को 17-21, 21-15,23-21 कोसे हराकर खिताब पर कब्जा किया.

बता दें कि मुख्यमंत्री ट्रॉफी इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन का मुकाबला 20 सितंबर से शुरू हुआ था. इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए भारत सहित 15 देशों के खिलाड़ी रायपुर आए हुए थे. आज इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले खेले गए. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा " रायपुर में इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है, जिसमें दुनिया भर के खिलाड़ी आए हुए हैं. पद्म भूषण गोपीचंद भी फाइनल मुकाबला देखने के लिए रायपुर आज आए हुए हैं. आज फाइनल का मुकाबला देखने के लिए सिर्फ रायपुर ही नहीं बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ से खिलाड़ी और दर्शक यहां आए हुए हैं. मैं इस टूर्नामेंट मैं आए सभी खिलाड़ियों को बधाई देता हूं. बैडमिंटन टूर्नामेंट के साथ चेस टूर्नामेंट और अभी क्रिकेट मैचेस का भी आयोजन होने जा रहा है. छत्तीसगढ़ सरकार लगातार खेलों को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही है."

आदिवासी समाज के अधिकार में कटौती नहीं होगी: सीएम भूपेश बघेल ने कहा " अभी जिस तरह छत्तीसगढ़ के आदिवासी समाज के लोग मुझसे मिले. मैं यह कहना चाहता हूं कि किसी भी छत्तीसगढ़ के आदिवासी समाज के अधिकार में कटौती नहीं होगी. आदिवासियों का जो हक है उसके लिए हम लड़ेंगे."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.