ETV Bharat / state

'अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाओं पर फैसले में केंद्र ने की देर, PM से चर्चा के बाद लॉकडाउन पर फैसला' - कोरोना मरीज में नहीं पाए गए लक्षण

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुए एक प्रेस वार्ता में कोरोना से संबंधित मुद्दों पर बातचीत की.

CM holds press conference through video conferencing
सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की प्रेस वार्ता
author img

By

Published : Apr 9, 2020, 7:57 PM IST

Updated : Apr 9, 2020, 8:05 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर COVID-19 के प्रकोप की रोकथाम के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाओं को सही समय पर बंद करने का निर्णय नहीं लेने का आरोप लगाया.

सीएम ने कहा कि 'ये संक्रमण भारत से उत्पन्न नहीं हुआ है, बल्कि दूसरे देशों से आया है.' उन्होंने केंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा है कि 'अगर केंद्र सरकार ने सही समय पर सारे अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाओं को स्थगित कर दिया होता और बाहर से आए यात्रियों को क्वॉरेंटाइन कर दिया जाता, तो देश के हालात कुछ और होते'

तब्लीगी जमात के संबंध में विभिन्न राज्यों में कोरोना सकारात्मक मामले पाए जाने पर सीएम ने कहा कि, 'यह महामारी किसी जाति या धर्म से संबंधित नहीं है. लेकिन केंद्र सरकार इसे नियंत्रित कर सकती थी, जब विभिन्न देशों से हजारों की संख्या में लोग तब्लीगी जमात में शामिल होने आए थे.'

लॉकडाउन से पहले लिया था ये फैसला

भारत में अब तक कुल 5 हजार 734 मामले कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सीएम बघेल ने कहा कि जैसा कि राहुल गांधी ने सुझाव दिया था, उनकी सरकार पहले हफ्ते से बहुत सक्रिय थी. उन्होंने केंद्र के घोषित किए जाने से पहले लॉकडाउन की घोषणा करने का फैसला किया था. उन्होंने कहा कि यही एकमात्र कारण था कि वे राज्य के अन्य क्षेत्रों में इस वायरस के प्रसार को रोकने में सफल रहे.

18 मार्च को मिला पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज

सीएम ने बताया कि, 'कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चिंता व्यक्त करते हुए छत्तीसगढ़ में तैयारी शुरू कर दी थी. इसलिए 13 मार्च को उन्होंने पहले शैक्षिक संस्थानों, मॉल, टॉकीज और मंत्रालयों को बंद कर दिया. प्रदेश में कोरोना का पहला केस 18 मार्च को मिला था. उसी दिन पूरे राज्य में धारा 144 लागू कर दिया और 21 मार्च को लॉकडाउन घोषित कर दिया.'

केंद्र से सहयोग की अपील

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बघेल ने सुझाव दिया कि केंद्र सरकार को निजी प्रयोगशालाओं से COVID-19 परीक्षण का खर्च उठाना चाहिए, जिससे भारत में इसकी दर तेजी से बढ़ सके. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में कुछ ऐसे मामले पाए गए हैं, जहां मरीज में कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं.

'डोनेशन ऑन व्हील्स' की शुरुआत

सीएम ने जानकारी दी है कि राज्य में जल्द ही COVID-19 की रैंडम सैंपलिंग शुरू की जाएगी. छत्तीसगढ़ में लगभग 76 हजार लोग होम क्वॉरेंटाइन पर हैं, जो सतत निगरानी में हैं. राज्य और जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि संकट के इस दौर में निम्न मध्यम आय वर्ग के लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं. जिसके लिए राज्य सरकार ने एक नई पहल की है, 'डोनेशन ऑन व्हील्स'. इस पहल के लिए राज्य सरकार ने रायपुर में 6 ट्रेनों की शुरुआत की है और 2 दिनों में लगभग 25 हजार लोगों ने 17 हजार पैकेट आवश्यक वस्तुओं का दान किया है.

पीएम से बैठक के बाद बढ़ाया जाएगा लॉकडाउन

सीएम बघेल ने केंद्र से दूसरे राज्यों से आए मजदूरों और किसानों को जनधन खाते में 500 रुपए से बढ़ाकर 750 रुपए देने की मांग की है. साथ ही सुझाव दिया है कि ये राशि परिवार के हर एक सदस्य के हिसाब से दी जाए. लॉकडाउन बढ़ाने पर सीएम ने कहा कि इस पर अंतिम फैसला वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी राज्यों के सीएम के साथ आगामी बैठक में पीएम मोदी के साथ परामर्श करने के बाद लिया जाएगा. उन्होंने देशभर में लॉकडाउन की घोषणा से पहले राज्यों के साथ परामर्श नहीं करने के केंद्र के फैसले की निंदा की.

सीएम बघेल ने आगे कहा कि, 'केंद्र ने देशभर में लॉकडाउन की घोषणा करने से पहले किसी भी राज्य से परामर्श नहीं किया, जिससे लोगों में डर देखने को मिला. मुझे उम्मीद है कि इस बार केंद्र गलती नहीं दोहराएगा.'

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर COVID-19 के प्रकोप की रोकथाम के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाओं को सही समय पर बंद करने का निर्णय नहीं लेने का आरोप लगाया.

सीएम ने कहा कि 'ये संक्रमण भारत से उत्पन्न नहीं हुआ है, बल्कि दूसरे देशों से आया है.' उन्होंने केंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा है कि 'अगर केंद्र सरकार ने सही समय पर सारे अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाओं को स्थगित कर दिया होता और बाहर से आए यात्रियों को क्वॉरेंटाइन कर दिया जाता, तो देश के हालात कुछ और होते'

तब्लीगी जमात के संबंध में विभिन्न राज्यों में कोरोना सकारात्मक मामले पाए जाने पर सीएम ने कहा कि, 'यह महामारी किसी जाति या धर्म से संबंधित नहीं है. लेकिन केंद्र सरकार इसे नियंत्रित कर सकती थी, जब विभिन्न देशों से हजारों की संख्या में लोग तब्लीगी जमात में शामिल होने आए थे.'

लॉकडाउन से पहले लिया था ये फैसला

भारत में अब तक कुल 5 हजार 734 मामले कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सीएम बघेल ने कहा कि जैसा कि राहुल गांधी ने सुझाव दिया था, उनकी सरकार पहले हफ्ते से बहुत सक्रिय थी. उन्होंने केंद्र के घोषित किए जाने से पहले लॉकडाउन की घोषणा करने का फैसला किया था. उन्होंने कहा कि यही एकमात्र कारण था कि वे राज्य के अन्य क्षेत्रों में इस वायरस के प्रसार को रोकने में सफल रहे.

18 मार्च को मिला पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज

सीएम ने बताया कि, 'कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चिंता व्यक्त करते हुए छत्तीसगढ़ में तैयारी शुरू कर दी थी. इसलिए 13 मार्च को उन्होंने पहले शैक्षिक संस्थानों, मॉल, टॉकीज और मंत्रालयों को बंद कर दिया. प्रदेश में कोरोना का पहला केस 18 मार्च को मिला था. उसी दिन पूरे राज्य में धारा 144 लागू कर दिया और 21 मार्च को लॉकडाउन घोषित कर दिया.'

केंद्र से सहयोग की अपील

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बघेल ने सुझाव दिया कि केंद्र सरकार को निजी प्रयोगशालाओं से COVID-19 परीक्षण का खर्च उठाना चाहिए, जिससे भारत में इसकी दर तेजी से बढ़ सके. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में कुछ ऐसे मामले पाए गए हैं, जहां मरीज में कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं.

'डोनेशन ऑन व्हील्स' की शुरुआत

सीएम ने जानकारी दी है कि राज्य में जल्द ही COVID-19 की रैंडम सैंपलिंग शुरू की जाएगी. छत्तीसगढ़ में लगभग 76 हजार लोग होम क्वॉरेंटाइन पर हैं, जो सतत निगरानी में हैं. राज्य और जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि संकट के इस दौर में निम्न मध्यम आय वर्ग के लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं. जिसके लिए राज्य सरकार ने एक नई पहल की है, 'डोनेशन ऑन व्हील्स'. इस पहल के लिए राज्य सरकार ने रायपुर में 6 ट्रेनों की शुरुआत की है और 2 दिनों में लगभग 25 हजार लोगों ने 17 हजार पैकेट आवश्यक वस्तुओं का दान किया है.

पीएम से बैठक के बाद बढ़ाया जाएगा लॉकडाउन

सीएम बघेल ने केंद्र से दूसरे राज्यों से आए मजदूरों और किसानों को जनधन खाते में 500 रुपए से बढ़ाकर 750 रुपए देने की मांग की है. साथ ही सुझाव दिया है कि ये राशि परिवार के हर एक सदस्य के हिसाब से दी जाए. लॉकडाउन बढ़ाने पर सीएम ने कहा कि इस पर अंतिम फैसला वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी राज्यों के सीएम के साथ आगामी बैठक में पीएम मोदी के साथ परामर्श करने के बाद लिया जाएगा. उन्होंने देशभर में लॉकडाउन की घोषणा से पहले राज्यों के साथ परामर्श नहीं करने के केंद्र के फैसले की निंदा की.

सीएम बघेल ने आगे कहा कि, 'केंद्र ने देशभर में लॉकडाउन की घोषणा करने से पहले किसी भी राज्य से परामर्श नहीं किया, जिससे लोगों में डर देखने को मिला. मुझे उम्मीद है कि इस बार केंद्र गलती नहीं दोहराएगा.'

Last Updated : Apr 9, 2020, 8:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.